परीक्षा

अगर परसों सोमवार था, तो परसों होगा कौन-सा दिन? इन सवालों का अगर आपने दे दिया जवाब, तो आप भी पास कर सकते हैं सरकारी नौकरी की परीक्षा

Reasoning Question ज्यादातर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। आम तौर पर यह विषय स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता है, जिस वजह से इसकी तैयारी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए इस विषय की तैयारी करना जरूरी होता है।

Sep 26, 2022 / 06:16 pm

Archana Keshri

Reasoning Question: IAS, IPS,SSC GD, RAILWAY All exam Most Important Reasoning Questions with Answer

किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो आम तौर पर हर परीक्षा में पूछे जाते हैं। चाहे वह किसी कॉम्पटिशन की परीक्षा हो या फिर सरकारी नौकरी की परीक्षा। इन सभी परीक्षाओं में Reasoning Question जरूर पूछे जाते हैं। इन सवालों को हल करने का तरीका समझ कर आप इस तरह के सभी सवालों को बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं। इन्हीं सवालों में से हम कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं कि आप इन सवालों का जवाब दे पाते हैं या नहीं।
 


(A) भाई (Brother)
(B) दामाद (Son-in-law)
(C) पौत्र (Grandson)
(D) पुत्र (Son)

 


(A) 24 वां
(B) 25 वां
(C) 26 वां
(D) 27 वां

 


(A) GFSDPO
(B) FGSDOP
(C) GFSEPO
(D) FHSDPO

 


(A) आम
(B) अमरूद
(C) सेब
(D) संतरा
 


(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

 


(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार

 


(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) सोमवार

 


(A) मौसी
(B) सास
(C) भतीजी
(D) मामी

 


(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर
 


(A) 24
(B) 20
(C) 12
(D) 22

 


1. (B)
2. (D)
3. (A)
4. (B)
5. (B)
6. (C)
7. (B)
8. (B)
9. (D)
10. (D)

यह भी पढ़ें

इस तस्वीर में छिपे हैं 7 जानवर, 25 सेकंड में ढूंढ कर बताएं सबके नाम, बहुत कम लोग ही दे पाए सही जवाब

Home / Education News / Exam / अगर परसों सोमवार था, तो परसों होगा कौन-सा दिन? इन सवालों का अगर आपने दे दिया जवाब, तो आप भी पास कर सकते हैं सरकारी नौकरी की परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.