scriptRPF की ऑनलाइन परीक्षा 19 दिसंबर को, महिला अभ्यर्थियों को दिए विशेष निर्देश | RPF Exam: Railways issues new rules for women candidates | Patrika News

RPF की ऑनलाइन परीक्षा 19 दिसंबर को, महिला अभ्यर्थियों को दिए विशेष निर्देश

locationजयपुरPublished: Dec 15, 2018 02:48:36 pm

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सेंट्रल रिक्रूटमेंट कमेटी ने घोषणा की है कि देश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर ‘रिक्रूटमेंट 2018 ऑनलाइन परीक्षा (ग्रुप ए-एफ) आगामी 19 और 20 दिसंबर 2018 को होगी।

jobs,rpf,government jobs,CBT,sarkari jobs,sarkari naukari,railway protection force,sarkari job,RPF Constable Recruitment,RPF SI Admit Card 2018,RPF Releases Admit Card,RPF Admit Card,RPF exam,admit cards for Sub Inspector (SI) and Constable exam,admit cards for Constable exam,RPF SI Recruitment,CBT exam,

jobs,rpf,government jobs,CBT,sarkari jobs,sarkari naukari,railway protection force,sarkari job,RPF Constable Recruitment,RPF SI Admit Card 2018,RPF Releases Admit Card,RPF Admit Card,RPF exam,admit cards for Sub Inspector (SI) and Constable exam,admit cards for Sub Inspector exam,admit cards for Constable exam,RPF SI Recruitment,CBT exam

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सेंट्रल रिक्रूटमेंट कमेटी ने घोषणा की है कि देश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर ‘रिक्रूटमेंट 2018 ऑनलाइन परीक्षा (ग्रुप ए-एफ) आगामी 19 और 20 दिसंबर 2018 को होगी। इस परीक्षा में देश भर के लगभग 73 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा को सुचारू रुप से अंजाम देने के लिये कमेटी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये है। प्रवेशपत्र परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध करवाया जा रहा है जो कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट इंडियन railways.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। इसी वेबसाइट पर ही परीक्षार्थी सीबीटी यानी कम्यूटर बेस्ड टेस्ट से परिचित होने के लिये ‘प्रेक्टिस टेस्ट’ लिंक पर जा सकते हैं।
उम्मीदवार अपने रजिस्टे्रशन नंबर और जन्म तिथि के आधार पर वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएफ की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि प्रत्येक दिन की परीक्षा के लिए कॉल लेटर 10 दिन पहले जारी होगा। विस्तार निर्देशों के साथ सीबीटी परीक्षा तिथि, टेस्ट सेंटर और समय की जानकारी उम्मीदवारों को उनके ई-मेल पर भेजी जाएगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए दिए विशेष निर्देश
कमेटी द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अलग-अलग बैच में दी समयसारिणी के मुताबिक उपस्थित रहें। परीक्षार्थी को सरकार द्वारा प्रमाणित किसी एक फोटो पहचान पत्र की ओरिजनल कापी लाना जरूरी है जबकि फोटो कापी स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षार्थी यदि किसी भी तरह के अनुचित समान जो कि परीक्षा के अनुरुप मान्य नहीं है, के साथ पकड़ा जाए तो उन्हें आयोग्य करार दिया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों को भी सलाह दी जाती है वे बायें अंगूठे पर मेंहदी न लगाएं क्योंकि इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान बायोमेट्रिक डाटा एकत्र करने में मुश्किल आ जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो