scriptRRB ALP 2018 Second Stage examination रद्द, 24 दिसंबर से होगा शुरु | RRB ALP 2018 Second Stage exam cancells, 24 december is new date | Patrika News

RRB ALP 2018 Second Stage examination रद्द, 24 दिसंबर से होगा शुरु

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2018 02:09:30 pm

Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा 12 दिसंबर 2018 को आयोजित किए जाने वाला RRB ALP 2018 Second Stage examination रद्द कर दिया गया है।

RRB ALP 2018 update,RRB ALP 2018 new date,RRB ALP 2018 date postponed,RRB ALP 2018,rrb alp 2018 second stage exam date,rrb alp 2018 2nd stage exam,rrb alp 2nd stage exam syllabus 2018,rrb alp 2nd stage exam result 2018,

RRB ALP 2018 update, RRB ALP 2018 new date, RRB ALP 2018 date postponed, RRB ALP 2018,rrb alp 2018 second stage exam date, rrb alp 2018 2nd stage exam, rrb alp 2nd stage exam syllabus 2018, rrb alp 2nd stage exam result 2018

Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा 12 दिसंबर 2018 को आयोजित किए जाने वाला RRB ALP 2018 Second Stage examination रद्द कर दिया गया है। एग्जाम की नई तारीख 24 दिसंबर 2018 रखी गई है। उल्लेखनीय है कि इस एग्जाम के जरिए रेलवे विभाग में ALP तथा अन्य तकनीकी पदों पर भर्ती की जानी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा तिथि बदलने का फैसला काफी सोच-विचार के बाद किया गया है। इसी दिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है, ऐसे में RRB ALP 2018 Second Stage examination में पार्टिसिपेट कर रहे प्रतियोगियों के दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होना असंभव हो जाता। बोर्ड ने इस बाबत नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर अपलोड कर दिया है। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
5,88,606 उम्मीदवार देंगे 2nd stage RRB ALP Exam
आपको बता दें कि RRB ALP 2018 examination के जरिए Assistant Loco Pilots (ALP) तथा Technicians के 64,371 पदों को भरा जाना है। दूसरे चरण की इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने 5,88,605 उम्मीदवारों का चयन किया था। पहले चरण की परीक्षा 4 सितंबर 2018 को हुई थी जिसमें लगभग 36 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का नतीजा 2 नवंबर, 2018 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को ही दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया गया है।
ऐसा होगा RRB ALP 2018 Second Stage examination
दूसरे चरण के इस एग्जाम के लिए दो पार्ट्स, Part A तथा Part B में पेपर लिया जाएगा। Part A में 90 मिनट का एग्जाम होगा जबकि Part B में 60 मिनट का एग्जाम पेपर होगा। इस एग्जाम में पास होने वाले कैंडीडेट्स को ही अगले चरण में उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो