script24 से 28 नवंबर की परीक्षा के लिए RRB Group D Admit Card 2018 जारी, ऐसे करें डाउनलोड | RRB Group D Admit Card 2018 for Nov 24-28 exams released | Patrika News

24 से 28 नवंबर की परीक्षा के लिए RRB Group D Admit Card 2018 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2018 04:51:11 pm

सभी जोन के रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) ने 24 से 28 नवंबर, 2018 के बीच होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (सीबीटी) के लिए RRB Group D Admit Card 2018 जारी कर दिए हैं।

RRB Group D Admit Card 2018

Indian Railways

सभी जोन के रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) ने 24 से 28 नवंबर, 2018 के बीच होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (सीबीटी) के लिए rrb Group D Admit Card 2018 जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपने संबंधित जोन के आरआरबी में इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वे अपने जोन के आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Group D Admit Card 2018 : परीक्षा के बारे में
-परीक्षा जोन स्तरीय आयोजित की जाती है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होती है। परीक्षा ग्रुप डी की 62 हजार 907 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों में Track Maintainer, Gateman, Pointsman, Helper in Electrical / Mechanical / Engineering / Signa ¥æñÚU Telecommunication

departments, Porters, आदि शामिल हैं।

RRB Group D Admit Card 2018 : चयन प्रक्रिया
-भारतीय रेलवे के संबंधित जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-वेबसाइट के टॉप पैनल पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें

-News और recruitment सेक्शन में दिए गए क्Railway Recruitment Board लिंक पर क्लिक करें

-अपने संबंधित क्षेत्र को देखकर उसपर क्लिक करें

-दूसरे आउटबॉक्स में संशोधित RRB ALP and Technician Recruitment 2018 लिंक होंगे।

-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

-एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए मांगी गई जगह पर आपको रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड डालना होगा।

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो