scriptरेलवे ग्रुप सी के परीक्षार्थियों को वापस लौटाएगा फीस, दिया बैंक डिटेल सुधारने का मौका | RRB will refund group c alp technician candidates application fee | Patrika News

रेलवे ग्रुप सी के परीक्षार्थियों को वापस लौटाएगा फीस, दिया बैंक डिटेल सुधारने का मौका

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2018 03:18:47 pm

RRB ने ग्रुप सी एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस वापस लौटाने का नोटिस जारी कर दिया है।

RRB

रेलवे ग्रुप सी के परीक्षार्थियों को वापस लौटाएगा फीस, दिया बैंक डिटेल सुधारने का मौका

RRB Group C Exam 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप सी एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस वापस लौटाने का नोटिस जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट्स अपनी बैंक डिटेल्स ( बैंक का नाम,आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर) सही तरीके से चेक कर लें ताकि रिफंड आवेदन फीस अभ्यर्थियों तक सही तरह से पहुंच सके।
सूचना का आॅफिशियल नाॅटिफिकेशन

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेंगे 400 रुपए

इसके साथ आरआरबी ने परीक्षार्थियों को अपनी बैंक डिटेल्स बदलने का भी मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों द्वारा अपनी बैंक जानकारी देने में कोई गलती हुई वे दोबारा से अपने सही बैंक डिटेल्स बोर्ड को उपलब्ध करवा सकते है, इसके लिए उन्हें मौका दिया जा रहा है। रेलवे के नियमानुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए और बाकी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की 250 रुपए फीस वापस लौटाए जाएंगे। लेकिन पैसों लौटाने के साथ रेलवे ने यह शर्त भी रखी है कि फीस की राशि केवल उन्हें उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने RRB Group C Exam में हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें: इस कॉलेज में टॉपर नहीं बल्कि फेल होने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है एडमिशन, वजह बड़ी दिलचस्प

RRB Group C ALP Technician Exam 2018 के लिए Objection tracker जारी
RRB Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection tracker जारी किया है। यह आॅब्जेक्शन ट्रेकर भारतीय रेलवे की आॅफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in/ or https://rrbalp.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/Instruction.html पर जारी किया गया है। RRB Group C ALP Technician exam 2018 में भाग लेने वाले उम्मीदवार यहां पर जाकर अपने objections दर्ज कर सकते हैं। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी एग्जाम में 76.76 उम्मीदवार शामिल हुए थे। आॅब्जेक्शन ट्रेकर का लिंक वेबसाइट पर आज सुबह 11 बजे से एक्टिव हो चुका है तथा इसमें अपने आब्जेक्शंस करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2018 को 11:55 तक रखी गई है। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार first stage Computer Based Test (CBT) हेतु डायरेक्ट अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाकर आॅब्जेशंस डाल सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो