परीक्षा

राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि जारी, जानें कब से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

RSMSSB ने पीटीआई भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, उम्मीदवार www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ जाकर चेक कर लें

जयपुरSep 21, 2018 / 05:47 pm

कमल राजपूत

राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि जारी, जानें कब से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) द्वारा निकाली गई शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( Physical training instructor ) भर्ती 2018 की एग्जाम डेट जारी कर दी गई है।
राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 इस माह 30 सितंबर रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की एग्जाम दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगी।
पीटीआई के 4500 पदों पर की जा रही है भर्ती
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के अप्लाई किए वे अपने ई-एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर 24 सितंबर से दोपहर 2 बजे बाद से डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती के द्वारा पीटीआई के 4500 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 और अनुसूचित क्षेत्र के 570 पद शामिल है।

पीटीआई भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड का आॅफिशियल नोटिफिकेशन


RSMSSB PTI Recruitment से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

रिक्त पदाें का विवरणः

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ग्रेड-III,पदः 4500

योग्यताः

– राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र (सी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एड) होना चाहिए।
– उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
– न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत उपरोक्त योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

चयन प्रक्रियाः
ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
चयन परीक्षा अगस्त 2018 में तय केन्द्रों पर कराए जाने की संभवना है।
परीक्षा तिथि और अन्य विवरण की जानकारी आयोग बाद में देगा।

आयु सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष।
उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।

आवेदन प्रक्रियाः
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
 

Home / Education News / Exam / राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि जारी, जानें कब से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.