scriptRSMSSB पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2018 स्थगित, जानिए नई तिथि कब होगी जारी | RSMSSB Pashudhan Sahayak Exam 2018 Date Postponed | Patrika News

RSMSSB पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2018 स्थगित, जानिए नई तिथि कब होगी जारी

Published: Sep 20, 2018 01:59:21 pm

Submitted by:

Anil Kumar

RSMSSB Pashudhan Sahayak Exam 2018 Date Postponed कर दी गई है।

RSMSSB Pashudhan Sahayak Exam 2018 Date

RSMSSB पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2018 स्थगित, जानिए नई तिथि कब होगी जारी

RSMSSB Pashudhan Sahayak Exam 2018 Date Postponed कर दी गई है। RSMSSB यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर इस भर्ती परीक्षा को स्थगित किए जाने बाबत् अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले RSMSSB Pashudhan Sahayak Exam का आयोजन 14 अक्टूबर 2018 को किया जा रहा था, लेकिन अब नए नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2018 परीक्षा को स्थगित करने के पीछे का कारण इसी तिथि यानी 14 अक्टूबर को ही Tax Assistant भर्ती 2018 का आयोजन होना भी है। अब इस भर्ती के लिए नई तिथि जारी की जाएगी। इसके लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/PressNote_ExamdateChage_638.pdf

 


दोबारा जारी होंगे एडमिट कार्ड
RSMSSB पशुधन सहायक भर्ती 2018 परीक्षा तिथि के लिए Admit Card जारी डाउनलोड करने के लिए जारी हो चुके हैं। लेकिन इस भर्ती की परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड नई तिथि के साथ जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई, 2018 निर्धारित की गई थी।

 

 

पशुधन सहायक भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें—

पद का नाम :
पशुधन सहायक ( Pashudhan Sahayak )


पदों की संख्या :
2077


राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ( RSMSSB ) में पशुधन सहायक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए
शैक्षणिक योग्यता:
10वीं पास और एक/ दो वर्ष का निर्धारित अनुभव तथा हिंदी की जानकारी


आयु सीमा :
01 जनवरी, 2019 को 18 से 40 वर्ष


RSMSSB Live Stock Assistant वेतनमान:
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पशुधन सहायक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 8 एवं वेतनमान 26300—85500/— दिया जाएगा। इस भर्ती की परीक्षा में उतीर्ण और चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षा काल यानी 2 साल के प्रोबेशन में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) में पशुधन सहायक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्कः

– 450 रुपये सामान्य श्रेणी, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदकों के लिए
– 350 रुपये राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए
– 250 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो