scriptRSMSSB PTI Bharti 2018 e-admit card, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड | RSMSSB PTI Bharti 2018 e-admit card download here | Patrika News

RSMSSB PTI Bharti 2018 e-admit card, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 01:08:02 pm

परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर PTI Bharti 2018 e-admit card डाउनलोड कर सकते हैं

RSMSSB PTI Bharti 2018 e-admit card

RSMSSB PTI Bharti 2018 e-admit card, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) द्वारा निकाली गई ‘शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक’ (Physical training instructor) भर्ती 2018 के प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षार्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर PTI Bharti 2018 e-admit card डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी सोमवार 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे से अपने कॉल लेटर निकाल सकेंगे।
RSMSSB द्वारा राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2018 की एग्जाम डेट पहले जारी कर दी गई है। यह परीक्षा इस माह 30 सितंबर 2018 को संपन्न करवाई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की एग्जाम दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती के द्वारा पीटीआई के 4500 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3930 और अनुसूचित क्षेत्र के 570 पद शामिल है।
RSMSSB PTI Recruitment से जुड़ी जानकारी

पदाें का विवरणः

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ग्रेड-III,पदः 4500

योग्यताः

– राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र (सी.पी.एड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एड) होना चाहिए।
– उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
– न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत उपरोक्त योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

चयन प्रक्रियाः
ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
चयन परीक्षा अगस्त 2018 में तय केन्द्रों पर कराए जाने की संभवना है।
परीक्षा तिथि और अन्य विवरण की जानकारी आयोग बाद में देगा।

आयु सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष।
उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो