scriptRVUNL Admit Card यहां से करें डाउनलाेड, जानिए 1151 पदाें पर किस दिन हाेगी परीक्षा | RVUNL Admit Card Released for 1151 posts, download in single click | Patrika News

RVUNL Admit Card यहां से करें डाउनलाेड, जानिए 1151 पदाें पर किस दिन हाेगी परीक्षा

Published: Jul 14, 2018 04:51:43 pm

RVUNL Admit Card 2018, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ( RVUNL ) में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर अाैर सूचना सहायक प्रवेश पत्र

RVUNL Admit Card 2018

RVUNL Admit Card यहां से करें डाउनलाेड, जानिए 1151 पदाें पर किस दिन हाेगी परीक्षा

RVUNL Admit Card 2018, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ( RVUNL ) ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर अाैर सूचना सहायक के पदाें पर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited Admit Card:

जेई (इलेक्ट्रिकल) प्रवेश पत्र – ( JE (Electrical) Admit Card
Iink: http://ibps.sifyitest.com/rrvspcvjun18/cloea_jul18/login.php?appid=1662c647e6fe6b1763470f7f7afa654f

जूनियर केमिस्ट प्रवेश पत्र – Junior Chemist Admit Card
link: http://ibps.sifyitest.com/rrvspcvjun18/cloea_jul18/login.php?appid=1662c647e6fe6b1763470f7f7afa654f


सूचना सहायक प्रवेश पत्र – Informatic Assistant Admit Card
link: http://ibps.sifyitest.com/rrvspcvjun18/cloea_jul18/login.php?appid=1662c647e6fe6b1763470f7f7afa654f

परीक्षा तिथिः
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ( RRVUNL ) द्वारा जूनियर इंजीनियर, जूनियर कैमिस्ट, सूचना सहायक के कुल 1151 पदाें के लिए 29 जुलार्इ 2018 काे परीक्षा का आयाेजन किया जाएगा।

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ( RRVUNL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 1151
जूनियर इंजीनियर – Junior Engineer – 835 पद
वेतनमानः 23,700 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन के दाैरान ), 33,800 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन समाप्ति के बाद )
Junior Engineer योग्यताः इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, पाेस्ट ग्रेजुएट

जूनियर कैमिस्ट – Junior Chemist – 20 पद
वेतनमानः 23,700 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन के दाैरान ), 33,800 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन समाप्ति के बाद )
Junior Chemist योग्यताः Chemistry में पाेस्ट ग्रेजुएट, कैमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री।

सूचना सहायक – Informatic Assistant – 296 पद
वेतनमानः 18,500 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन के दाैरान ), 26,300 रूपए प्रतिमाह ( प्राेबेशन समाप्ति के बाद )

Informatic Assistant योग्यताः
कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर अनुप्रयोगों / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष में स्नातक या उच्चकालिककालिक डिग्री।
आयु सीमाः 21 से 40 साल

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ( RVUNL ) परिचयः

राजस्थान राज्य विद्युत उत्तरादान निगम को राजस्थान राज्य क्षेत्र के तहत बिजली परियोजनाओं के विकास के काम को सौंपा गया है, साथ ही राज्य के स्वामित्व वाली बिजली स्टेशनों के संचालन और रखरखाव के साथ पूर्व आरएसईबी को शामिल किए बिना कार्य कर रहा है।राजस्थान सरकार ने 19 जुलाई 2000 को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत आरवीयूएनएल जारी रखा है।वर्तमान में निगम बिजली उत्पादन और कई गुना और राज्य के तेज़ी से विकास को उच्च प्राथमिकता देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो