scriptबोर्ड के पेपर में गलत आए प्रश्न, क्या आपने भी दिया था ये पेपर | Sanskrit paper gives wrong questions in exam | Patrika News

बोर्ड के पेपर में गलत आए प्रश्न, क्या आपने भी दिया था ये पेपर

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2019 05:28:31 pm

परीक्षार्थियों ने बताया कि छात्रों ने प्रश्न पत्र को देखकर परीक्षा हॉल में शिक्षकों को भी इस बात की जानकारी दी। परीक्षार्थियों ने प्रश्न संख्या 11, 13, 20, 22, 24 व 30 में त्रुटि की शिकायत की है।

Education,RBSE,Board exam,board exam result,education news in hindi,

NDA,NEET CBSE,UPSC,CBSE CTET,CBSE CTET exam,Now access lost papers CBSE eases process to get l,SSC,UPSC NDA,MP Board Datesheet,MPPSC,CBSE results,MP Board exam,class 10 cbse results,MP board and CBSE results,CBSE Results 2016,CBSE result CBSE result 2017 CBSE 12th result 2017 CBSE results 2017 CBSE 12th result 2017 CBSE result 2017 CBSE 12 result 2017 CBSE class 12 result 2017 12th CBSE result 2017 CBSE 12th Result 2017 CBSE Results 2017,

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा के तहत सोमवार को हुए संस्कृत प्रथम के पेपर में विद्यार्थियों ने अशुद्धि की शिकायत की है। परीक्षार्थियों और कुछ संस्कृत शिक्षकों ने 14 अंक के छह प्रश्नों में अशुद्धि बताई है। ऐसे में परीक्षार्थियों ने बोनस अंक देने की मांग भी की है।

प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृत के प्रथम प्रश्न पत्र में 6 प्रश्नों में अशुद्धियां एवं गलतियां होने के कारण परीक्षार्थी प्रश्न हल नहीं कर सके। परीक्षार्थियों ने बताया कि छात्रों ने प्रश्न पत्र को देखकर परीक्षा हॉल में शिक्षकों को भी इस बात की जानकारी दी। परीक्षार्थियों ने प्रश्न संख्या 11, 13, 20, 22, 24 व 30 में त्रुटि की शिकायत की है। बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों की मांग को देखते हुए जांच करवाने की बात कही।

माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बोर्ड प्रशासक के निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर हमारी कमेटी से जांच करवाएंगे। तभी कोई निर्णय लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो