scriptSBI Clerk Exam 2018 में सफल होने के लिए सेक्शन के अनुसार ऐसे करें तैयारी | SBI Clerk Exam 2018 paper preparation tips and tricks | Patrika News

SBI Clerk Exam 2018 में सफल होने के लिए सेक्शन के अनुसार ऐसे करें तैयारी

Published: Jun 17, 2018 12:35:14 pm

Submitted by:

Anil Kumar

SBI Clerk Exam 2018 में सफल होने के लिए सेक्शन के अनुसार तैयारी करने में काफी मददगार साबित होंगे ये टिप्स

SBI Clerk Exam 2018 Tips and Tricks

SBI Clerk Exam 2018 में सफल होने के लिए सेक्शन के अनुसार ऐसे करें तैयारी

SBI Clerk Exam 2018 अब जल्द ही आयोजित किए जा सकते हैं। खबर है कि 9000 पदों वाली SBI Clerk Recruitment के लिए परीक्षाएं जून के अंत या जुलाई में आयोजित किए जा सकते है। इस वजह से इस बैंक भर्ती के लिए तैयारी करने के लिए अब काफी कम समय बचा है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, यहां हम आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनके अनुसार तैयारी कर आप इस भर्ती की परीक्षा में सफल हो सकते हैं। यहां हम आपको एसबीआई बैंक भर्ती 2018 परीक्षा की तैयारी के टिप्स सेक्शन के अनुसार बता रहे हैं ताकि समझने और पढ़ने में आसानी हो सके।


SBI Clerk Recruitment में 9000 पदों की भर्ती
SBI Clerk Recruitment के तहत Junior Associate post (customer support and sales) के लिए पूरे देश में मौजूद इस बैंक के कैडर्स में भर्तियां की जा रही है। इस भर्ती में दो एग्जाम लिए जा रहे हैं जिनमें online preliminary तथा main examination के साथ specified opted language का टेस्ट शामिल है। इस लिए इस भर्ती की पढ़ाई करने के से पहले SBI Clerk 2018 Exam pattern अैर syllabus के बारे में जान लेना आवश्यक है जो दो सेक्शंस में है। इनमें एक SBI Clerk 2018 Prelims Exam Pattern तथा दूसरा SBI Clerk 2018: Mains Exam Pattern है। यहां हम आपको SBI Clerk 2018 Prelims Exam Pattern की तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे हैं।

 

इस भर्ती में विषयों से संबंधित 1 घंटे का पेपर होगा जो इस प्रकार हैं—
— English Language: 30 questions (30 marks) – 20 minutes
— Numerical Ability: 35 questions (35 marks) – 20 minutes
— Reasoning Ability: 35 questions (35 marks) – 20 minutes
कुल नंबर 100 नंबर के 100 प्रश्न।


SBI Clerk 2018 Prelims Exam Pattern के तहत सबसे पहले रीजनिंग के बारे में जानते हैं जिसके मुख्य टॉपिक इस प्रकार हैं—
— Inequality
— Syllogism
— Alphanumeric and Numeric Series
— Coding – Decoding
— Blood Relations
— Direction Sense
— Order and Ranking
— Seating Arrangement Puzzles
— Miscellaneous

 

SBI Clerk 2018 Prelims Exam Pattern में Numerical Ability के मुख्य टॉपिक इस प्रकार है—
— Number Series
— Simplification/ Approximation
— Quadratic Equations
— Data Interpretation
— Problem on ages
— Profit and Loss
— Time and Work
— Percentages & Partnership
— Speed, Time & Distance
— Mensuration
— Boats and Streams
— Probability
— Averages and Mixtures
— Simple and Compound Interest

 

SBI Clerk 2018 Prelims Exam Pattern में English Language के टॉपिक्स इस प्रकार हैं—
— Vocabulary – Antonyms and Synonyms
— Sentence Completion
— Basic English Grammar
— Tenses, Articles, Prepositions, Subject-Verb Agreement, Parts of Speech आदि
— Reading Comprehension
— Error Spotting
— Cloze Test
— Sentence Rearrangement
— Para Jumbles
— Phrases and Idioms
— Fill in the Blanks

 

इस तरह करें तैयारी—
इस परीक्षा में उपरोक्त टॉपिक्स की पढ़ाई करने के सथ ही रोज एक मॉक टेस्ट जरूर देवें। साथ ही जो भी आपने पढ़ा है उसें रिवाइज करें तथा जिस टॉपिक में आप कमजोर हैं उसें फिर से पढ़ें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो