परीक्षा

तारीखों में फेरबदल, अब 5 अगस्त को होगी SSC-CGL परीक्षा

गौरतलब है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित करता है

Jul 27, 2017 / 04:13 pm

जमील खान

SSC CGL

नई दिल्ली। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कम्बाइड Graduate स्तर की प्रारंभिक परीक्षा-2017 की तारीखों में फेरबदल किया है। SSC की वेबसाइट पर नोटिस के मुताबिक अब यह परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होगी जबकि पहले यह परीक्षा एक अगस्त से शुरू होनी थी। पहले 20 अगस्त को ही समाप्त होने वाला ये एग्जाम अब 24 अगस्त को समाप्त होगा। कमीशन के मुताबिक 7, 13, 14 और 15 अगस्त को कोई परीक्षा नहीं होगी।

गौरतलब है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए हर साल परीक्षाएं आयोजित करता है। परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले साल से कमीशन ने परीक्षाओं को ऑनलाइन कराना शुरू कर दिया है। पहले ये परीक्षाएं 1-2 दिन में समाप्त हो जाती थीं लेकिन ऑनलाइन होने की वजह से थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की कम उपब्धता के कारण ये परीक्षा लंबी चलती है।

Home / Education News / Exam / तारीखों में फेरबदल, अब 5 अगस्त को होगी SSC-CGL परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.