scriptTNPSC Combined Civil Services Examination-II की Answer Key जारी | TNPSC Group 2 Exam Answer Key 2018 Released, check tnpsc.gov.in | Patrika News
परीक्षा

TNPSC Combined Civil Services Examination-II की Answer Key जारी

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) द्वारा आयोजित Combined Civil Services Examination-II (Interview Posts) Group 2 परीक्षा की Answer Key जारी कर दी गई है।

Nov 14, 2018 / 02:05 pm

सुनील शर्मा

Education News,tnpsc,TNPSC Recruitment,tnpsc recruitment 2018,Tamil Nadu Public Service Commission,tnpsc.gov.in,Tamil Nadu Public Service Commission recruitment,TNPSC group II exam answer kyes,TNPSC group II exam,TNPSC exam 2018,TN Combined Civil Services Examination,TN Combined Civil Services Examination answer key,

Education News,tnpsc,TNPSC Recruitment,tnpsc recruitment 2018,Tamil Nadu Public Service Commission,tnpsc.gov.in,Tamil Nadu Public Service Commission recruitment,TNPSC group II exam answer kyes,TNPSC group II exam,TNPSC exam 2018,TN Combined Civil Services Examination,TN Combined Civil Services Examination answer key,

तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) द्वारा आयोजित Combined Civil Services Examination-II (Interview Posts) Group 2 परीक्षा की Answer Key जारी कर दी गई है। ये Answer Key tnpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग सवा छह लाख उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के जरिए तमिलनाडु में Jaffna Officer, Municipal Commissioner and Assistant Division Officer सहित कई अन्य विभागों में कुल 1199 पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे देखें TNPSC Group 2 Exam Answer Key 2018
सबसे पहले TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in ओपन करें अथवा सीधे ही http://tnpsc.gov.in/answerkeys.html ओपन करें। यहां पर आप Answer Key – 2018 की टेबिल में दिए गए Posts included in Combined Civil Services Examination – II (Group-II Services) – Preliminary Examination पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां से आप अपने सब्जेक्ट अनुसार Answer Key देख सकते हैं।
ऐसे दर्ज कराएं TNPSC Group 2 Exam Answer Key 2018 पर आपत्ति
यदि आपको लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो आप इसी पेज पर दिए गए Click Here if you wish to challenge the tentative answer keys के लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां आप अपनी डिटेल्स सब्मिट कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
2268 सेंटर्स पर हुई TNPSC Combined Civil Services Examination-II (Interview Posts) Group 2 परीक्षा
पूरे राज्य में कुल 2268 परीक्षा सेंटर्स बनाए गए थे जिन पर 6,26,726 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा पत्र को लीक होने से बचाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ ही परीक्षा सेंटर्स पर नकल को रोकने के लिए Flying Squads भी बनाई गई थी। प्रश्नपत्र सहित परीक्षा से जुड़े सभी साजो-सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी।

Home / Education News / Exam / TNPSC Combined Civil Services Examination-II की Answer Key जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो