परीक्षा

UGC NET 2018 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को National Eligibility Test (NET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए।

Nov 20, 2018 / 01:37 pm

जमील खान

ugc net examination 2018 updates news

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को national eligibility test (NET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। 9 से 23 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नेट परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी, 2019 को जारी होगा।

UGC NET admit card 2018 : इस तरह करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉग इन करें

-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-नई विंडो खुलने पर अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें

-स्क्रीन पर दिखाई देगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

UGC NET 2018 : नया परीक्षा पैटर्न
इस साल से एनटीए परीक्षा का आयोजन कराएगा। साथ ही, 3 पेपर्स की जगह दो ही पेपर होंगे-पेपर 1 और पेपर 2।

-पेपर 1 : यह 100 अंकों का होगा और इसमें 50 उद्देश्य प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और सामान्य प्रकृति के होंगे। इनके जरिए उम्मीदवारों के शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का परीक्षण होगा। प्रश्न पत्र एक घंटे का होगा। (सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक)

-यह 100 अंकों का होगा और इसमे 100 उद्देश्य प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और उम्मीदवार की ओर से भरे गए विषय पर आधारित होंगे। प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा। (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक)

UGC NET 2018 : जरुरी तारीखें
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 19 नवंबर, 2018

-परीक्षा तिथि : 9 से 23 दिसंबर, 2018

-परिणाम : 10 जनवरी, 2019

Home / Education News / Exam / UGC NET 2018 admit card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.