scriptNTA NET 2019 : फोटो और हस्ताक्षर इमेज में करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू | UGC NTA NET 2019 Image Correction Process | Patrika News
परीक्षा

NTA NET 2019 : फोटो और हस्ताक्षर इमेज में करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू

UGC NTA NET 2019 Image Correction Process

Apr 22, 2019 / 03:44 pm

Deovrat Singh

UGC NTA NET 2019 Image Correction Process

UGC NTA NET 2019 Image Correction Process

UGC NTA NET June 2019 : राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा के लिए इमेज करेक्शन की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज से शुरू कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करते वक्त इमेज अपलोड करने में कोई गलती कर दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदलाव कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in पर एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके लिए ऐप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। निचे दिए गए लिंक से सीधे पेज पर जा सकते हैं।

UGC NTA NET 2019 Image Correction के लिए यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि जून 2019 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार के लिए पहले त्रुटि सुधार प्रोसेस शुरू किया था जो 7 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 तक चला था। अब अगर किसी आवेदक को अपनी फोटो से समस्या है या वो फोटो बदलना चाहता है तो वो बदलाव कर सकता है। आपको बता दें कि UGC NTA NET Admit Card June 2019 अगले महीने में 15 मई 2019 को जारी होंगे।
UGC NTA NET 2019 परीक्षा का आयोजन 20 जून 2019 को किया जाएगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इस बार नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा का पाठ्यक्रम भी बदला है। पिछली परीक्षा से केवल दो पेपर की ही परीक्षा आयोजित होगी। पहला पेपर सभी के लिए कॉमन होगा जबकि दूसरा पेपर चुनी गई विषय आधारित होगा। इसके अलावा एग्जाम समय भी एक पेपर कम करने के चलते कम किया गया है। अब परीक्षा के दोनो पेपर्स को हल करने के लिए आवेदकों को 180 मिनट का समय मिलेगा।

Home / Education News / Exam / NTA NET 2019 : फोटो और हस्ताक्षर इमेज में करेक्शन प्रक्रिया आज से शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो