scriptUP Board Exam: 6,49,185 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 392 नकलची पकडे | UP Board Exam: 649185 student left exam, caught 392 cheaters | Patrika News
परीक्षा

UP Board Exam: 6,49,185 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 392 नकलची पकडे

UP Board की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब तक 6,49,185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 392 नकल करते हुए पकडे गए।

जयपुरMar 02, 2019 / 04:57 pm

सुनील शर्मा

exam

Registration start for neet exam 2019 from 1 november

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (UP Board) की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब तक 6,49,185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 392 नकल करते हुए पकडे गए। बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 806 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हाईस्कूल में किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा नहीं छोड़ी जबकि इंटरमीडिएट में 806 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को बाय-बाय किया। इस प्रकार सात फरवरी से हो रही परीक्षा में एक मार्च तक कुल 6,49,185 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़िएट की बोर्ड परीक्षाओं में अब तक 392 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

बोर्ड के अनुसार अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सम्पादित परीक्षाओं में अब तक कई सौ परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा जा चुका है। यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि 2017 में जहां ऐसे बाहरी छात्रों की संख्या 1.15 लाख थी, वह 2018 में 1.12 लाख हो गई और इस साल 2019 में यह घटकर सिर्फ 6300 रह गई है।

हाईस्कूल की परीक्षा में शुक्रवार को किसी परीक्षार्थी को नकल करते हुए नहीं पकडा गया जबकि इंटर की परीक्षा में मात्र एक छात्र को नकल करते पकडा गया। अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 67 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Home / Education News / Exam / UP Board Exam: 6,49,185 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 392 नकलची पकडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो