scriptयूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू, 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल | UP Board : High School, intermediate starts from today | Patrika News

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू, 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2019 12:43:25 pm

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई।

UP Board Exam 2019

UP Board

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। परीक्षा में इस बार कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी शामिल हुए। यूपी बोर्ड की सचिव नीना गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सात फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी शामिल होंगी। इनमें से हाईस्कूल के 31 लाख 79 हजार 347, जबकि इंटरमीडिएट के 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 67 लाख 22 हजार 768 परीक्षाथार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि वर्ष 2019 के लिए 58 लाख 6 हजार 922 पारीक्षार्थियों ने पंजीकृत कराया है। उन्होंने आगे बताया कि हाईस्कूल में कुल संस्थागत 31 लाख 72 हजार 258 जिसमें 17 लाख 40 हजार 21 छात्र, जबकि 14 लाख 32 हजार 237 छात्राएं हैं। कुल व्यक्तिगत 23 हजार 345 जिसमें बालक 16 हजार 717, जबकि बालिकाएं 6 हजार 628 हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट में कुल संस्थागत 25 लाख 44 हजार44, जिसमें छात्र 13 लाख 77 हजार 499 एवं 11 लाख 66 हजार 545 छात्राएं हैं। कुल व्यक्तिगत 67 हजार 275 जिसमें 45 हजार 110 बालक और 22 हजार 165 बालिकाएं हैं।

उन्होंने बताया कह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सात फरवरी से शुरू हो रही है। शासन और प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृतसंकल्पित है। हाईसकूल की परीक्षा 14 कार्य दिवसीय में पूरा होकर 28 फरवरी को, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 16 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर दो मार्च को समाप्त होंगी। सचिव ने बताया कि इसबार कुल 8 हजार 354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें राजकीय कॉलेज 409 और अशासकीय कॉलेज 3372 और 4573 वित्तविहीन कॉलेज हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील केन्द्र 1314, अति संवेदनशील 448 हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिाधिकारी सुहास एलवाई ने हरसतर पर सहयोग का भरेसाा दिलाया है। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली का समय दो बजे से 5.15 बजे तक रखा गया है। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए इसबार भी हर कक्षा में दो सीसीटीवी कैमरे एवं बोलकर होने वाली नकल को रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। सभी जिलों में 835 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो