scriptUPTET answer key 2018 : आज होगी जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति, जल्दी आएगा रिजल्ट | UPTET answer key 2018 will be released 20 november, result soon declar | Patrika News

UPTET answer key 2018 : आज होगी जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति, जल्दी आएगा रिजल्ट

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2018 03:23:58 pm

UPTET Exam 2018 की answer key आज 20 नवंबर को जारी की जाएगी। UPTET answer key यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड़ की जाएंगी, जहां से परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं।

Upbasiceduboard.gov.in,UPTET 2018 Notification,How To Download UP TET Answer Key 2018,UP TET Answer Key 2018,UP TET Answer Key 2018 Download,UP TET Answer Key 2018 Release,UP TET 2018 Answer Key,UP TET 2018 Result,how to download UP TET 2018 Answer Key,UP TET 2018 Answer Key Laval 1st,UP TET 2018 Answer Key Laval 2nd,uptet latest news 2018,यूपी टीईटी लिखित परीक्षा उत्तर कुंजी,यूपीटेट न्यूज 2018 इन हिंदी,

How To Download UP TET Answer Key 2018, UP TET Answer Key 2018, UP TET Answer Key 2018 Download, UP TET Answer Key 2018 Release, UP TET 2018 Answer Key, UP TET 2018 Result, how to download UP TET 2018 Answer Key, UP TET 2018 Answer Key Laval 1st, UP TET 2018 Answer Key Laval 2nd, uptet latest news 2018, upbasiceduboard.gov.in, uptet 2018 notification, यूपी टीईटी लिखित परीक्षा उत्तर कुंजी,यूपीटेट न्यूज 2018 इन हिंदी,

UPTET Exam 2018 की answer key आज 20 नवंबर को जारी की जाएगी। UPTET answer key यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट Upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड़ की जाएंगी, जहां से परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं। यदि उन्हें answer key पर कोई आपत्ति है तो वह ऑनलाइन ही अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए 23 नवंबर 2018 की शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है।
इन आपत्तियों पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की समिति गठित कर 29 तक उसका निराकरण किया जाएगा। उसके बाद संशोधित Answer Key पुन 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए टाइम टेबिल शेड्यूल के अनुसार 8 दिसंबर को UPTET Exam का Result घोषित किया जाना है। यह रिजल्ट संशोधित UPTET Exam answer key के आधार पर ही जारी किया जाएगा।
हाल ही में संपन्न हुए UPTET Exam में 17 लाख 83 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें से लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस रिजल्ट के आधार पर ही आवेदक यूपी सरकार द्वारा 68,500 शिक्षकों की नौकरी हेतु निकाली गई भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
UPTET Exam 2018 में पूछे गए थे चुनाव संबंधी सवाल
परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार Exam Paper काफी आसान रहा। इस परीक्षा में लोकसभा चुनाव तथा लोकसभा की कार्यवाही से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए थे। ये प्रश्न इस प्रकार थे
प्रश्न – (1) लोकसभा के चुनाव हेतू अधिसूचना कौन जारी करता है?
प्रश्न – (2) लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को क्या कहा जाता है?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो