scriptUPTET 2018: 4 दिन में हो गए 1.15 लाख रजिस्टेशन, जानें क्या है आखरी तारीख | UPTET exam 2019: 1.15 lakh students complete registration only 4 days | Patrika News

UPTET 2018: 4 दिन में हो गए 1.15 लाख रजिस्टेशन, जानें क्या है आखरी तारीख

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2018 10:33:21 am

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस माह 18 सितंबर से लागू हो गई है।

UPTET 2018

UPTET 2018: 4 दिन में हो गए 1.15 लाख रजिस्टेशन, जानें क्या है आखरी तारीख

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस माह 18 सितंबर से लागू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चार दिनों में UPTET 2018 exam के लिए 1.15 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं। आपको बता दें 18 सितंबर को दोपहर बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और 21 सितंबर तक 114783 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से 43493 अभ्यर्थी तो फीस जमा करते हुए अपना ऑनलाइन फार्म अंतिम रूप से सबमिट कर चुके हैं।
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पहचान पत्र के रूप में वोटर आई डी को मान्य करने के बाद पंजीकरण कराने वालों की संख्या में काफी वृद्वि हुई है। गुरुवार को वोटर आईडी मान्य होने के बाद एक दिन में 50 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 64542 थी जो शुक्रवार खत्म होते होते 1,14,783 हो गई। इससे पहले पहचान पत्र के रूप में केवल
पासपोर्ट, पैन कार्ड और डीएल ही मान्य थे।

ये भी पढ़ें: इन नौकरियों में मिलता है लाखों रूपए का पैकेज, काम सिर्फ मौज-मस्ती का


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा इस साल 4 नवंबर को आयोजित करवाई जाएगी। 18 सितंबर से शुरू हुए आवेदन 4 अक्टूबर 2018 तक चलेंगे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है। इसके साथ ही एनसीटीई ने यह भी जानकारी दी कि यूपी टेट 2018 की परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए है, इस परीक्षा में अब कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकों की कोर्स पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि प्रश्नों की कठिनाई का स्तर कक्षा 12 तक का होगा।
ये भी पढ़ें:देश की इस यूनिवर्सिटी से निकलेंगी अब ‘आदर्श बहुएं’


आवेदन फॉर्म में शिक्षामित्रों के लिए इस बार अलग से कॉलम दिया गया है। एनसीटीई से मान्यता प्राप्त दूसरे राज्यों के संस्थानों से डीएलएड या अन्य कोर्स के अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क एसबीआई की जगह एचडीएफसी बैंक की मदद से जमा कराया जाएगा। उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक अपने शुल्क जमा करा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो