Uttarakhand PCS Exam: उत्तराखंड लोक सेवा द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 14 जुलाई 2024 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 405 केंद्रों पर होगी। एग्जाम को लेकर आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष रूप कराई जाएगी और इसके लिए आयोग की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। परीक्षा की गोपनीयता बनी रही इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि किसी प्रकार के फेक न्यूज व अफवाहों से दूर रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यदि छात्र अनुचित कार्य करते हुए पकड़े गए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे उम्मीदवार जो किसी तरह की अनुचित चीजों में संलिप्त पाए गए उन पर धोखाधड़ी और अन्य संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं से स्थाई रूप से वंचित कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वे बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंच जाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Updated on:
12 Jul 2024 05:36 pm
Published on:
12 Jul 2024 05:26 pm