scriptHP Board 12th Result 2019 : प्रीति बिरसंता ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप | With 98.8 percent, Preity Birsata tops HP Board 12th Result 2019 | Patrika News

HP Board 12th Result 2019 : प्रीति बिरसंता ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2019 03:50:22 pm

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of Secondary Education) ने 22 अप्रेल, 2019 को मार्च माह में आयोजित class 12th exam का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

HPBOSE 12th Result 2019

KVS Result 2019

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of Secondary Education) ने 22 अप्रेल, 2019 को मार्च माह में आयोजित class 12th exam का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। hpbose 12th result बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 94 हजार 920 स्टूडेट्ंस ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 58 हजार 922 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल प्रीति बिरसंता (Priety Birsanta) ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ HPBOSE Class 12 Board Exams 2019 टॉप किया है।

HP Bose Class 12 results : ऐसे करें चेक
-हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर लॉग इन करें

-‘result’ tab पर क्लिक करें

-अपना नाम और रोल नंबर एंटर करें

-‘Search Result’ विकल्प पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर HPBOSE Class 12 result डिस्पले हो जाएगा

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

पास प्रतिशत
इस साल पास प्रतिशत गिरकर 62.01 पर आ गया है। पास प्रतिशत 2016 से गिर रहा है। 2016 में पास प्रतिशत 78.93 था, जबकि 2017 और 2018 में क्रमश: 72.89 औश्र 69.67 प्रतिशत था। लड़कियों ने एक बार फिर लडक़ों को पीछे छोड़ दिया है। परीक्षा में कुल 49 हजार 136 लडक़े बैठे थे जिसमें से 28 हजार 375 ही पास हुए, जबकि 45 हजार 784 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 30 हजार 574 पास हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो