scriptMathur's statement made leaders restless | माथुर का बयान कर गया नेताओं को बेचैन | Patrika News

माथुर का बयान कर गया नेताओं को बेचैन

locationअजमेरPublished: Jan 01, 2023 02:24:34 am

Submitted by:

Anil Kailay

अजमेर संभाग की पॉलिटिकल डायरी

माथुर का बयान कर गया नेताओं को बेचैन
माथुर का बयान कर गया नेताओं को बेचैन
अनिल कैले

ना गौर के परबतसर में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओमप्रकाश माथुर का दिया बयान प्रदेश में सियासी गर्माहट पैदा कर गया। उन्होंने भले ही कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत दी हो, लेकिन माथुर के बयानों को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिनमें सर्वाधिक यह कि अबके टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी राजस्थान के नेताओं के भरोसे नहीं रहने वाली है। फैसला आलाकमान के हाथ ही रहने वाला है। माथुर ने भाषण में कहा था कि जयपुर वाले कोई भी सूची भेजे, लेकिन होगा वही जो वह चाहेंगे। इसके लिए वह गांव-गांव की नस जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जो निर्णय ले लेंगे उसे मोदी भी नहीं बदल सकते हैं। मैं जो खूंटा गाड़ दूंगा उसे मोदी भी नहीं उखाड़ सकते। यानी राजस्थान में इस बार चुनावी रणनीति को लेकर माथुर की भूमिका अहम रह सकती है। माथुर ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता को किसी से डरने की जरूरत नहीं। यह उनकी नसीहत भी मानी जा रही है। उनका प्रदेश के नेताओं की ओर यह इशारा कि तेरा-मेरा लाडला भी नहीं चलने वाला, नेताओं को बेचैन कर गया। मारवाड़ की धरती से मारवाड़ी भाषा में माथुर के इस बयान से यह तो स्पष्ट है कि वर्ष 2023 के चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में अंदर ही अंदर कोई रणनीति बन रही है। इधर, पेपर लीक मामले में नागौर सांसद और रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने फिर से मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से दस सवाल किए हैं। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी के नजदीकी रिश्तेदारों की भी कोचिंगों में साझेदारी है, जो उनके संपर्क में भी थे। सरकार को इसकी गहन जांच करवानी चाहिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.