script22 नवम्बर से सजेगी 36 वें रामायण मेले की शाम जानिये कौन कौन से कलाकार देंगे प्रस्तुति | 36 Ramayan Mela 2017 Start On 22 November In Ayodhya | Patrika News

22 नवम्बर से सजेगी 36 वें रामायण मेले की शाम जानिये कौन कौन से कलाकार देंगे प्रस्तुति

locationफैजाबादPublished: Nov 15, 2017 06:45:50 pm

अयोध्या की संस्कृति और परम्परा के संवाहक के रूप में प्रतिवर्ष रामायण मेले का आयोजन किया जाता है

अयोध्या . रामनगरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने आले परम्परागत 36 वें रामायण मेला के सांस्कृतिक सत्र के कार्यक्रमों में इस वर्ष अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मंजूरी स्थानीय विधायक एवं रामायण मेला समिति के सदस्य वेद प्रकाश गुप्ता के प्रयास से मिल चुकी है . विधायक एवं रामायण मेला समिति के सदस्य वेद प्रकाश गुप्ता ने बुधवार को इस सिलसिले में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सांस्कृतिक विभाग अवनीश कुमार अवस्थी सचिव पर्यटन एवं अनीता सी मेश्राम सचिव संस्कृति से इसके लिये बात करके कार्यक्रम के लिये जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई . विधायक एवं रामायण मेला समिति के सदस्य वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 22.11.17 को विजय रामदास का पखावज वादन, शीतला वर्मा का फरवाही लोक नृत्य उत्तर मध्य क्षेत्र स.केंद्र इलाहाबाद द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य तथा आशुतोष पाण्डेय ;कानपुर का भक्ति संगीत कार्यक्रम प्रस्तावित है . दिनांक 23.11.17 को राम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली की रामलीला देव प्रसाद पाण्डेय का उपशास्त्रीय गायन सुश्री कविता पौडवाल का भजन तथा श्री राम विवाह मानवेन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर द्वारा प्रस्तावित है दिनांक 24.11.17 को सुरेश दत्ता कलकत्ता द्वारा कठपुतली नृत्य विजय यादव का लोकनृत्य अजय याज्ञनिक दिल्ली का भजन सुरेश शुक्ला का भोजपुरी लोक गायन होना है . दिनांक 25.11.17 को भजन संध्या तथा प्रेम प्रकाश दूबे मुम्बई द्वारा सुन्दरकाण्ड गायन बाबा सत्य नारायण मौर्या इंदौर द्वारा भारतीयम की प्रस्तुति होगी .रामायण मेले के समापन समारोह हेतु महामहिम राज्यपाल के आगमन की स्वीकृति मिल चुकी है .बताते चलें कि अयोध्या की संस्कृति और परम्परा के संवाहक के रूप में प्रतिवर्ष रामायण मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे भगवान श्री राम की महिमा के गुणगान के साथ अयोध्या की संस्कृति के दर्शन होते हैं .उसी परम्परा की कड़ी में इस वर्ष भी 22 नवम्बर से प्रसिद्ध रामायण मेले की शुरुआत होगी जिसमे प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी ,इस आयोजन में शामिल होने बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो