scriptमध्य प्रदेश में सांसद संजय सिंह पर हमले से भड़की आप कहा शिवराज करें कार्यवाही | Aap angry attack on Sanjay Singh In Madhya Prdesh | Patrika News
फैजाबाद

मध्य प्रदेश में सांसद संजय सिंह पर हमले से भड़की आप कहा शिवराज करें कार्यवाही

आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने लगाया आरोप मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में है नाकाम

फैजाबादSep 12, 2018 / 05:55 pm

अनूप कुमार

Aap angry attack on Sanjay Singh In Madhya Prdesh

मध्य प्रदेश में सांसद संजय सिंह पर हमले से भड़की आप कहा शिवराज करें कार्यवाही


फैजाबाद : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करने जा रहे के राज्यसभा सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह पर हमले की आम आदमी पार्टी ने निंदा की और इसे बीजेपी की हताशा बताया आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम है उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह गाड़ी से उतारने तक कोशिश की गई पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को सूचना देने के बावजूद मध्यप्रदेश की पुलिस ने एक्शन नहीं लिया आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ने भाजपा शासित राज्यों में हिंसा फैलाने वालों को खुली छूट दी जा रही है।
आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने लगाया आरोप मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में है नाकाम

फैजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने मांग की मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार सांसद संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हल हो सकती है हिंसा करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती । बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व ही किसानों का कर्ज माफ करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने ,शिक्षामित्रों, संविदा कर्मियों को नियमित करने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,प्रेरक शिक्षकों ,का मानदेय बढ़ाने ,बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देने , किसानो के गन्ने का बकाया भुगतान करने व जनता के अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में जन अधिकार पदयात्रा निकाली थी जिसे लेकर वो काफी चर्चा में रहे | वहीँ अब इस हमले को लेकर आप के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है |आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि झूठ बोलकर मोदी योगी ने देश व प्रदेश की सत्ता हथियाई दोनों सरकारों ने देश व प्रदेश की जनता से किए गए एक भी वादे को दोनों पूरा नहीं किया किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने, हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षा प्रेरकों व किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दे पर दोनों सरकारें सिर्फ जुमलेबाजी कर रही हैं

Home / Faizabad / मध्य प्रदेश में सांसद संजय सिंह पर हमले से भड़की आप कहा शिवराज करें कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो