scriptसहायक अध्यापकों पर लाठीचार्ज को लेकर आप ने योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम | Aap UP Big Blame On Yogi Government On UPTET Sahayak Adhyapak Bharti | Patrika News

सहायक अध्यापकों पर लाठीचार्ज को लेकर आप ने योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम

locationफैजाबादPublished: Nov 03, 2018 12:03:35 pm

आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है

Aap UP Big Blame On Yogi Government On UPTET Sahayak Adhyapak Bharti

सहायक अध्यापकों पर लाठीचार्ज को लेकर आप ने योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम

फैजाबाद : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंदोलन कर रहे सहायक अध्यापकों के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज़ हो गयी है | इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगया कि अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में आंदोलन कर रहे सहायक अध्यापकों के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज सरकार की तानाशाही है | जिस तरह से उत्तर प्रदेश में आए दिन बेरोजगार युवा साथियों पर सरकार व प्रशासन हमलावर है वो चिंताजनक है, दुःख की बात है कि युवाओं को नौकरी/रोजगार की जगह भाजपा सरकार लाठियों से पिटवा रही। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यूपी मे 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच 12460 सहायक अध्यापकों की परीक्षा निरस्त करने हाईकोर्ट का आदेश योगी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी में योगी सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है |
आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है

आप प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में है उन्होंने यूपी में सहायक अध्यापक भर्ती मामले में कट ऑफ लिस्ट से हटाये गए अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा का घेराव करने पर योगी की पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज थी निंदा करती है और यह मांग करती है लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार डेढ़ वर्ष के शासनकाल में जितने भी प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन मांगे उनको सफलतापूर्वक संपन्न कराने में नाकाम रही या तो परचा आउट हुए या फिर नौकरियां भ्रष्टाचार की वजह से पूरी नहीं हो पाई युवाओं को जांच कमेटी बनाने के नाम पर सरकार गुमराह कर रही है उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की मनसा ठीक नहीं है इसीलिए सभी प्रकार की नौकरियों के लिए परीक्षाएं व चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी पैदा हो रही है जिस कारण चयन की प्रक्रिया सफल नहीं हो पा रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो