scriptWorld Environment Day : ABVP फैजाबाद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर लिया संकल्प | ABVP Faizabad Celebrated World Environment Day 2018 | Patrika News

World Environment Day : ABVP फैजाबाद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर लिया संकल्प

locationफैजाबादPublished: Jun 05, 2018 06:12:38 pm

युवाओं ने कटते पेड़ों और बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता

ABVP Faizabad Celebrated World Environment Day 2018

ABVP Faizabad

फैजाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साकेत फ़ैज़ाबाद द्वारा फ़ैज़ाबाद मिलकीपुर,मिल्कीपुर ,कुमारगंज ,अयोध्या विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण वृक्षारोपण किया गया .
अयोध्या ज़िला संयोजक अंकुर सिंह ओर ABVP कार्यकर्ता राजीव मिश्रा नेतृत्व में गुरुकुल विधालय , महानगर उपाध्यक्ष आनन्द सिंह की कोचिंग संस्थान सहित कई विधालय महाविधालय में वृक्षारोपण किया.
ज़िला संयोजक अंकुर सिंह बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पुरे देश पुरे वर्ष समय पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करती है,वृक्ष धरा के भूषण है मां वसुंधरा की सबसे बड़ी सेवा शुद्ध पर्यावरण उच्च उच्च आदर्श का स्थापना है .मिलकीपुर तहसील संयोजक अनुभव सिंह ने बताया कि वृक्ष हमारे दूसरे मां पिता के समान है वृक्ष इस धरा की अनमोल धरोहर हैं इन्हें सुरक्षित रखना हम सब का महत्वपूर्ण कर्तव्य है राजीव मिश्रा ने बताया कि हम सभी लोग जिस धर्म से हैं उस धर्म में वृक्ष की पूजा की जाती है वृक्ष को भगवान माना जाता है लेकिन आज आधुनिक युग में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिससे पृथ्वी पर ऑक्सीजन का गहरा संकट हो सकता है .
युवाओं ने कटते पेड़ों और बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता

कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्कृ कार्यकर्ता कृति धर दिवेदी ने बताया कि हमें प्रतिवर्ष एक ना एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष से हमें सीख लेनी चाहिए कि खुद धूप में खड़े रहकर दूसरों को छांव देना मतलब दूसरे के लिए सहारा बनना .इस दौरान नगर मंत्री भोले शंकर गुप्त , गुल्ली गुप्ता ,विकास सिंह ,करन सिंह रूपेश गुप्ता ,नगर सह मंत्री राहुल गुप्ता ,गंगाराम ,जटाशंकर ,सत्यम सिंह ,अतुल सिंह ,अमन सिंह ,आनंद शुक्ला ,आदि परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साकेत फ़ैज़ाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फ़ैज़ाबाद मिलकीपुर कुमारगंज अयोध्या विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण वृक्षारोपण किया गया . ज़िला संयोजक अंकुर सिंह बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पुरे देश पुरे वर्ष समय पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करती है,वृक्ष धरा के भूषण है मां वसुंधरा की सबसे बड़ी सेवा शुद्ध पर्यावरण उच्च उच्च आदर्श का स्थापना है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो