scriptछात्रवृत्ति की मांग को लेकर ABVP ने अवध यूनिवर्सिटी कैम्पस में खोला मोर्चा दी बड़ी चेतावनी | ABVP protests at Awadh University campus on demand of scholarship | Patrika News

छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ABVP ने अवध यूनिवर्सिटी कैम्पस में खोला मोर्चा दी बड़ी चेतावनी

locationफैजाबादPublished: May 09, 2018 06:50:55 pm

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप कोई मंत्री या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है छात्रों की समस्या

ABVP protests at Awadh University campus on demand of scholarship

ABVP Faizabad


फैजाबाद : : डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के IET कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रवृत्ति को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ,जो कि सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक निरंतर चलता रहा . इस दौरान विद्यार्थियों छात्र छात्राओं ने मांग की उनकी छात्रवृत्ति उन्हें दी जाए और विश्वविद्यालय कुलसचिव से यह मांग की यदि छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आती तो उन्हें अगले सत्र में फीस में रियायत दि जाय और उन्होंने आश्वासन भी दिया. प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे. छात्रों ने अपना मांग पत्र ज्ञापन कुलसचिव, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रट के माध्यम से समाज कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश को दिया . प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे .
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप कोई मंत्री या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है छात्रों की समस्या


डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक समेत नगर कोतवाल ने छात्रों को धरना खत्म करने को कहा पर छात्रों ने उचित करवायी की बात पर धरना खत्म किया. इस दौरान एबीवीपी जिला संयोजक अंकुर सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार को प्रत्येक छात्र को छात्रवृत्ति देनी चाहिए लेकिन सरकार छात्रों की आवाज़ नहीं सुन रही जिसके कारण आज छात्र आंदोलित हुए .समाजकल्याण मंत्री सहित कोई इस पर बात करने को नहीं तैयार हैं छात्र जाए तो जाए किसके पास जब कोई बात सुनने को तैयार नहीं .विश्वविद्यालय छात्र नेता वैभव तिवारी ने कहा की सरकार को छात्रों का शोषण बंद करे .एबीवीपी वि वि इकाई अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश चौधरी सह जिला संयोजक बृजेश वर्मा ने कहा अब अगर जल्द से जल्द छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आती तो मजबूर होकर छात्र सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी पुरी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी और अवध विश्वविद्यालय प्रशाशन की होगी .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो