scriptप्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने वालों पर गिरी गाज | Action against District Coordinator for taking bribe In PM Awas Yojana | Patrika News

प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने वालों पर गिरी गाज

locationफैजाबादPublished: Sep 13, 2018 05:44:19 pm

जिलाधिकारी फैजाबाद ने की बड़ी कार्यवाही जिला समन्वयक और पूरी टीम बर्खास्त

Action against District Coordinator for taking bribe In PM Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही करने वालों पर गिरी गाज

फैजाबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में फैजाबाद जिला समन्वयक देशराज यादव व उनकी टीम पर सरकारी चाबुक चला है | जिला मजिस्ट्रेट डा0 अनिल कुमार ने देशराज यादव व उनकी पूरी टीम को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कार्यो से पूर्ण रूप से कार्यमुक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये है कि आदेश-पत्र जारी होने के पश्चात् यदि आप द्वारा या आपके टीम के किसी भी सदस्य द्वारा उक्त योजना के तहत कोई कार्य करते हुए पाया जायेगा अथवा किसी प्रकार की संलिप्तता पायी जायेगी तो आपको व आपके टीम को प्रत्येक सदस्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कर जेल भेजा जा सकता है। इस पूरी कार्यवाही के पीछे जिले के जन प्रतिनिधियों की नाराजगी की वजह सामने आई है ,जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में फैजाबाद जिला समन्वयक देशराज यादव व उनकी टीम द्वारा योजना का लाभ लेने वाले पात्र व्यक्तियों को नाजायज रूप से परेशान करने और योजना का लाभ देने के बदले आर्थिक शोषण करने का आरोप लगा है |
जिलाधिकारी फैजाबाद ने की बड़ी कार्यवाही जिला समन्वयक और पूरी टीम बर्खास्त

जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेस्लिट सिस्टम लि0 कोलकाता के द्वारा भेजे गये फैजाबाद जिला समन्वयक देशराज यादव व उनकी टीम के विरूद्ध प्रभारी मंत्री व मंत्री औद्योगिक विकास विभाग सतीश महाना के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा देशराज यादव व उनकी पूरी टीम की इस योजना के तहत धन उगाही किये जाने के सम्बन्ध में गम्भीर शिकायतें की गई। प्रथम दृष्यटा आरोप को गम्भीरता को देखते हुए देशराज यादव जिला समन्वयक व उनकी पूरी टीम को उक्त योजना से पूर्ण रूप से बेदखल कर दिया गया है। वहीँ जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर निदेशक राज नगरीय विकास अभिकरण उ0प्र0 लखनऊ से दूसरा जिला समन्वय व दूसरी टीम आज ही फैजाबाद में तैनात करने का अनुरोध किया गया है। इस कार्यवाही को लेकर हडकंप मचा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो