फैजाबाद

सुलह समझौते की रांह में जान का खतरा महसूस कर रहे हैं बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी मांगी सुरक्षा

इक़बाल अंसारी ने योगी सरकार को लिखा पत्र जिलाधिकारी से की मुलाक़ात कहा मेरी जान को है खतरा

फैजाबादFeb 15, 2018 / 02:16 pm

अनूप कुमार

Iqbal Ansari

फैजाबाद . बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है.सुरक्षा बढ़ाने को लेकर आज इकबाल अंसारी फैजाबाद के जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक से मुलाकात की. यह सुरक्षा उस समय बढ़ाने की बात की गई है जब राम मंदिर बाबरी मस्जिद के सुलह की पहल को लेकर तेजी से अयोध्या में हलचल बढ़ी है.बाबरी मस्जिद मुकदमे के मुद्दई रहे मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने गुरुवार को डी एम फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक से मिलकर स्वयं की सुरक्षा के मद्देनजर कहा कि उनके पास पहले 4 सुरक्षा गार्ड हुआ करते थे लेकिन बीते दिनों तीन को हटाकर केवल एक सुरक्षा गार्ड उनकी सुरक्षा में रखा गया है,अपने ऊपर खतरे के बाबत इकबाल अंसारी ने कहा कि राम मंदिर बाबरी मस्जिद सुलह के प्रयासों में लगे तमाम संगठन और समुदाय के लोग उनसे मुलाक़ात करने अयोध्या आ रहे हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं ऐसे में कभी कोई अराजक तत्व किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से उनका तक पहुँच गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. इकबाल अंसारी ने डी एम से गुजारिश की कि उनकी सुरक्षा में और सुरक्षा गार्ड लगाए जाएं.
इक़बाल अंसारी ने योगी सरकार को लिखा पत्र जिलाधिकारी से की मुलाक़ात कहा मेरी जान को है खतरा


बताते चलें कि बीते कुछ महीनो से अयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है ,उप्रीम कोर्ट में इस मुकदमे की लगातार हो रही सुनवाई से उम्मीद जगी है कि इस मामले का हल जल्द ही हो जायेगा ,वहीँ देश के सबसे बड़े मुकदमे को सुलझाने में सुलह समझौते का रास्ता अख्तियार करने की सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर भी तमाम सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनो के साथ हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के उलेमा और धर्म गुरु भी लगे हैं . बीते दिनों आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या आकर मुख्या पक्षकारों से मुलाक़ात के बाद बेंगलुरु में मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं से मुलाक़ात कर विवादित भूमि पर मंदिर बनाने और उस से कुछ दूरी पर मस्जिद बनाने का मसौदा तैयार किया है जिसे लेकर वह आगामी 20 फ़रवरी को अयोध्या भी आ सकते हैं,इस यात्रा के दौरान वह हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों से मिलेंगे,जाहिर तौर पर श्री श्री के इस दौरे से अयोध्या में सरगर्मी बढ़ेगी और इन सारी कवायदों को ध्यान में रखते हुए ही इकबाल अंसारी ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशाशन से सुरक्षा बढाने की मांग की है .
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.