scriptपानी से लबालब भरी नज़र आएँगी प्रदेश की ये नदियाँ योगी सरकार ने बनायीं बड़ी योजना | Big Statment of minister of irrigation Dharmpal Singh on rivers of UP | Patrika News

पानी से लबालब भरी नज़र आएँगी प्रदेश की ये नदियाँ योगी सरकार ने बनायीं बड़ी योजना

locationफैजाबादPublished: Jun 08, 2018 05:47:39 pm

प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की लगभग आधा दर्जन से अधिक न को जलमग्न करने की योजना पर काम कर रही है

Big Statment of minister of irrigation Dharmpal Singh on rivers of UP

Minister Dharmpal Singh

फैजाबाद : 25 साल से लंबित केन-बेतवा समझौता योगी सरकार में आकर पूरा हुआ,यह समझौता उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल से शुरू हुआ था.जो अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उपस्थिति में समझौता हुआ जिसका ओएमयू जल्द हस्ताक्षर होगा . इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है जो केन बेतवा समझौता अब आ के पूरा हो रहा है. प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केन बेतवा नदी का पानी 75% पानी मध्य प्रदेश 22% पानी उत्तर प्रदेश को मिलेगा जबकि 3% पानी रिजर्व रखा जाएगा. यही नहीं सिंचाई मंत्री ने कहा कि प्रदेश की विलुप्त हो रही नदियों को भी जलमग्न करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है जिसमें 8 पौराणिक नदियों को चिन्हित किया गया है.
प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की लगभग आधा दर्जन से अधिक न को जलमग्न करने की योजना पर काम कर रही है

प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि फैजाबाद की तमसा नदी प्रतापगढ़ की सई नदी बस्ती की मनोरमा नदी गोरखपुर की रावी नदी लखनऊ सुल्तानपुर जौनपुर की गोमती नदी वाराणसी की वरुणा नदी बरेली की आवी नदी और बदायूँ की शोंक नदी को जल्द जलमग्न किया जाएगा. यह नदियां धार्मिक रूप से ऐतिहासिक मानी जाती हैं लेकिन यह नदियां पानी के अभाव में विलुप्त हो रही थी जिनका जीर्णोद्धार प्रदेश सरकार शुरू करने जा रही है. सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज फैजाबाद पहुंचकर बाढ़ से पूर्व तैयारी बैठक की समीक्षा कर रहे थे. बाढ़ को लेकर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए . बताते चलें कि प्रदेश के कई जनपदों में जल समस्या एक भीषण संकट है प्रदेश में बहने वाली तमाम नदियाँ सूख रही जो नदियाँ हैं वह प्रदूषित हो रही हैं . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ी योजना बनाकर इन नदियों को रंरक्षित करने और जल मग्न करने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो