scriptमिशन 2019 में यूपी में 73 प्लस करने के इरादे से उतरेगी बीजेपी बूथ स्तर पर तेज़ हुई तैयारियां | BJP has intensified preparations for Mission 2019 Loksabha Elecation | Patrika News

मिशन 2019 में यूपी में 73 प्लस करने के इरादे से उतरेगी बीजेपी बूथ स्तर पर तेज़ हुई तैयारियां

locationफैजाबादPublished: Oct 25, 2018 06:38:35 pm

प्रवीण तोगड़िया बन सकते हैं भाजपा के लिए बड़ी चुनौती कट्टर हिन्दू मतदाताओं का कर सकते हैं विभाजन

BJP has intensified preparations for Mission 2019 Loksabha Elecation

मिशन 2019 में यूपी में 73 प्लस करने के इरादे से उतरेगी बीजेपी बूथ स्तर पर तेज़ हुई तैयारियां


फैजाबाद : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।आज शहर के मैत्री मंडप में अयोध्या विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।जिला प्रभारी शेष नारायण मिश्र व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक की।बैठक में बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। प्रचार-प्रसार से लेकर योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए ये पदाधिकारियों को सौपे गए। लोकसभा चुनाव की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करने के लिए बूथ स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लगा रही है ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता जान सके और भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए कार्यकर्ता जनता को प्रेरित कर सके। चुनावी बैठक के दौरान जिला प्रभारी शेष नारायण मिश्र अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में यूपी में 73 प्लस सीट का दावा किया और कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला लोकसभा चुनाव जीता था वैसे ही इस बार भी मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव भाजपा जीतेगी ।
प्रवीण तोगड़िया बन सकते हैं भाजपा के लिए बड़ी चुनौती कट्टर हिन्दू मतदाताओं का कर सकते हैं विभाजन

बताते चलें कि इस बार चुनाव में धुर विरोधी के रूप में भाजपा के शुभचिंतक रहे डॉ प्रवीण तोगड़िया भी सामने आ सकते हैं | दो दिन पूर्व ही उन्होंने अयोध्या में घोषणा की है कि वो सक्रीय राजनीती में आ सकते हैं | देश के अलग-अलग राज्यों से आई हजारों राम भक्तों की भीड़ के साथ तोगड़िया ने अयोध्या में जो तेवर दिखाए | जाहिर तौर पर विश्व हिंदू परिषद आर,एस,एस और भाजपा के लिए यह चिंता के संकेत हैं | लेकिन कम से कम जमीनी तौर पर अयोध्या के साधु संतों में अभी तोगड़िया को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नजर नहीं आई है | लेकिन इतना जरूर है कि राम मंदिर निर्माण का नारा देकर तोगड़िया आज भी देश कि उस बड़ी हिंदू आबादी के दिलों पर राज कर रहे हैं जिसे सत्ता शासन महंगाई और अन्य किसी चीज से मतलब हो ना हो उसे तो सिर्फ राम मंदिर का निर्माण चाहिए और यही वह जनता है जो तोगड़िया के साथ बीते 2 दिनों से अयोध्या में किसी भी हद तक जाने को तैयार थी | बहरहाल 2019 के लोकसभा चुनाव करीब है और जिस तरह से तोगड़िया ने एक नए राजनैतिक विकल्प के तौर पर कट्टर हिंदू वादी वादी मतदाताओं को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की है | जाहिर तौर पर यह वही वोट बैंक है जो कभी भाजपा के लिए संजीवनी का काम करता है और निश्चित रूप से बीजेपी हाईकमान के लिए यह चिंता का विषय है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो