scriptबड़ी खबर : बीजेपी के इस बड़े नेता ने बताया कब रामलला का दर्शन करने आयेंगे पीएम मोदी | BJP Leader Prem Shukla Big Statment On Ram Mandir Nirman and PM Modi | Patrika News

बड़ी खबर : बीजेपी के इस बड़े नेता ने बताया कब रामलला का दर्शन करने आयेंगे पीएम मोदी

locationफैजाबादPublished: Nov 17, 2017 03:26:51 pm

भाजपा नेता ने कहा अयोध्या में राम मंदिर तो बना ही है केवल वहां पर भव्यता प्रदान करनी है

BJP Leader Prem Shukla Big Statment On Ram Mandir Nirman and PM Modi

PM Modi Ram Mandir

फैजाबाद . उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव में पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीखें जैसे जैसे करीब आ रही हैं वैसे वैसे मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने और अपने पक्ष में वोटरों को लामबंद करने के लिए सियासी दल और उसके नेता एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज़ करते जा रहे हैं ,गुरुवार को जहां फैजाबाद नगर में एक जनसभा ओ संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार किन्नर गुलशन बिंदु ने भाजपा पर भगवान राम को बेचने का आरोप लगाया वहीँ इस आरोप के 24 घंटे के अन्दर ही भाजपा ने पलटवार कर दिया है .शुक्रवार को बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर शुक्ला समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर मंदिर मस्जिद के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया ,वहीँ एक सवाल के जवाब में प्रेम शुक्ला ने साफ कर दिया कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करेंगे .उन्होंने साफ किया कि जिस तरह से सोमनाथ केदारनाथ के दर्शन किया उसी तरह से प्रधानमंत्री रामलला का भी दर्शन करेंगे.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा सपा ने किया था सरयू के रंग को लाल जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं कर सकती


फैजाबाद पहुंचे प्रेम शंकर शुक्ला ने सपा मेयर प्रत्याशी गुलशन बिंदु द्वारा इंटरब्यू के दौरान किये गए अपशब्दों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से अयोध्या को बदनाम करती आ रही है .इससे पहले भी समाजवादी पार्टी सरयू को लाल कर चुकी है जिस तरह से सपा की मेयर प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिंदु ने इंटरव्यू के दौरान अपशब्दों का प्रयोग किया और पूर्व मंत्री बगल में खड़े हंस रहे थे इससे अयोध्या हंसी का पात्र बनती जा रही है .इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की रूचि भी सामने आ गई है,शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और श्री श्री रविशंकर के मंदिर मस्जिद विवाद के सुलह के सवाल पर प्रेम शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भी कई बार सुलह के प्रयास हो चुके हैं लेकिन हमेशा बाबरी एक्शन कमेटी ही सुलह की पहल से दूर भागा है और अब जो सुलह की पहल शुरू हुई है वह विलम्ब से शुरू हुई है क्योंकि 5 दिसंबर से सुप्रीम कोर्ट डे टु डे सुनवाई करने जा रहा है.अब लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ही इंतजार करना चाहिए वैसे अयोध्या में राम मंदिर तो बना ही है केवल वहां पर भव्यता प्रदान करनी है .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो