scriptकानून व्यवस्था के सवाल पर फैज़ाबाद में भाजपाइयों ने घेरी कोतवाली | BJP protests against the SP government | Patrika News

कानून व्यवस्था के सवाल पर फैज़ाबाद में भाजपाइयों ने घेरी कोतवाली

locationफैजाबादPublished: Jul 12, 2016 05:39:00 pm

मंगलवार को फैजाबाद नगर कोतवाली का घेराव भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने किया इस दौरान भाजपाईयों ने न सिर्फ कानून व्यवस्था के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

BJP MP lallu Singh

BJP MP lallu Singh

फैज़ाबाद । मंगलवार को फैजाबाद जिले के जमुनिया बाग़ क्षेत्र स्थित नगर कोतवाली का भाजपाइयों ने घेराव किया और जमकर नारेबाजी की इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के आरोप को लेकर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश के सभी जनपदों में कोतवाली और थाना घेरो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में फैजाबाद जनपद के अलग-अलग थानो का घेराव भाजपाइयों द्वारा किया जा रहा है । मंगलवार को फैजाबाद नगर कोतवाली का घेराव भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने किया इस दौरान भाजपाईयों ने न सिर्फ कानून व्यवस्था के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही आम जनता से आह्वान किया कि प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए वह भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और आने वाले चुनावों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं ।
सपा और बसपा के भ्रष्टाचार गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता

फैज़ाबाद संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के पास भारतीय जनता पार्टी ही एक विकल्प के रूप में नजर आ रही है समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला रहा है दोनों ही सरकारों ने अपने अपने कार्यकाल में आम जनता की कमाई को लूटने का काम किया है वही समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी और अपराध चरम पर है इसलिए विकल्प के रुप में अब आम जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम जनता अपना पूरा समर्थन देने जा रही है जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो