scriptसावन मेले में अयोध्या को आतंकी हमले से महफूज़ रखने के लिए सरकार ने बनाया मास्टर प्लान  | CM Yogi Adityanath Government Making Big Master plan for security of Sawan Jhoola Mela Ayodhya | Patrika News

सावन मेले में अयोध्या को आतंकी हमले से महफूज़ रखने के लिए सरकार ने बनाया मास्टर प्लान 

locationफैजाबादPublished: Jul 13, 2017 10:19:00 am

सावन झूला मेले में लाखों की भीड़ के बीच संदिग्धों को पहचानना बड़ी चुनौती 

Ayodhya Surskaha

Ayodhya Surskaha

फैजाबाद  | बीते सोमवार की शाम जम्मू कश्मीर में बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले और इस खौफनाक वारदात में 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद केंद्र और जम्मू-कश्मीर की सरकार पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है | इन दिनों हिंदू समुदाय के पवित्र मास सावन महीने में भगवान शिव की आराधना और पूजा के लिए देश के हर राज्य हर शहर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए निकल रहे हैं | ऐसे में इनकी सुरक्षा सरकार के लिए अहम जिम्मेदारी है पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती यह है कि सावन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाले बड़े मेलों में भीड़ की शक्ल में अगर कोई अराजकतत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम दे दे तो उसकी शिनाख्त करना मुश्किल होता है | इस बार भी सावन महीने में बड़ी संख्या में गेरुआ वस्त्र पहने कांवड़िए कंधे पर कांवड़ रखकर बोल बम के नारे लगाते हुए निकल पड़े हैं सैकड़ों हजारों के झुंड में रास्तों पर झूमते नाचते गाते जा रहे | यह कांवड़िए भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए निकले हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि जिस प्रकार से जम्मू में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकियों ने हमला किया अगर उसी प्रकार भीड़ का हिस्सा बनकर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने कोई हिंसक वारदात अंजाम दे दी तो उससे कैसे निपटा जाए |

सावन झूला मेले में लाखों की भीड़ के बीच संदिग्धों को पहचानना बड़ी चुनौती 

इन दिनों धार्मिक नगरी अयोध्या में सावन झूला मेले का आगाज हो चुका है करीब माह कर चलने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के मेले में कई लाख श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और इस मेले में शामिल होते हैं | हालांकि इस मेले की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार हमेशा से सतर्क रही है लेकिन अयोध्या में मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर आतंकियों की हिट लिस्ट में रही यह नगरी कब किसी आतंकी साजिश का शिकार हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है | जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क रहकर इस मेले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रयासरत है | बीते दिनों जम्मू में हुए आतंकी हमले के बाद अयोध्या में सावन झूला मेले की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और सतर्क हो गई है और मेले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात प्रयास कर रहा है | मंगलवार की देर रात फैजाबाद में पुलिस लाइन परिसर में मेले की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की | जिसमें यह तय किया गया की गेरुआ वस्त्र में बोल बम के नारे लगा रहे कांवरियों की भीड़ में कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश न करने पाए इसके लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है | 

सादी वर्दी में भीड़ का हिस्सा बनकर पुलिसकर्मी रखेंगे हर आने जाने वाले पर नज़र 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अयोध्या में प्रमुख मंदिरों के आसपास खुफिया विभाग के टीमों और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है पूरे मेले के दौरान पुलिस की यह प्लानिंग है की भीड़ भरे स्थानों पर भीड़ का हिस्सा बनकर पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहें | आई जी रेंज फैजाबाद विजय प्रकाश ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत जाल बनाया गया है जिसे भेद पाना किसी भी अराजकतत्व के लिए संभव नहीं होगा | पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह CCTV कैमरे लगवाए जा रहे हैं प्रमुख मेला क्षेत्र में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है | जिससे हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा सके अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं | आपको बता दें कि जम्मू में हुए आतंकी हमले में श्रद्धालुओं के शिकार होने के बाद अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में लाखों की भीड़ को नियंत्रित कर उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से इस उत्सव में शामिल कराने और सकुशल उनके गंतव्य स्थल तक रवाना करने की अहम जिम्मेदारी फैजाबाद जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की है | जिसे पूरा करने के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे हैं जिससे यह पूरा मेला बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके । 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो