फैजाबाद

बनकर तैयार हो गया है अयोध्या के विकास का नक्शा 31 दिसंबर तक पूरे हो जायेंगे ये सारे काम

अयोध्या में भव्य बस स्टेशन राम की पैड़ी का सौन्दर्यीकरण सहित अन्य योजनाओं को पूरा करने में जुटी सरकार

फैजाबादMay 17, 2018 / 03:40 pm

अनूप कुमार

Bus Station Faizabad

फैजाबाद : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवनन श्री राम की पावन जन्मस्थली धार्मिक नगरी अयोध्या को संवारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहल अब जोर पकड़ने लगी है.अयोध्या के कायाकल्प की तैयारियों में जुटे पर्यटन विभाग व राजकीय निर्माण निगम ने नक्शा बनाकर तैयार कर लिया है. इस कार्य मे पर्यटन विभाग कदम से कदम मिलाकर अयोध्या को संवारने में लग गया है. इस पौराणिक नागरिक में आने के लिए श्रद्धालु और पर्यटक सर्वाधिक सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं , अयोध्या में आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए सरकार ने राम कथा पार्क में पार्किंग की व्यवस्था करने जा रहा है . वही अयोध्या के बाहर हाइवे के किनारे आधुनिक बस अड्डा भी बनाया जाएगा. यह सारे विकास कार्य रामायण सर्किट के तहत स्वदेश दर्शन योजना में किए जा रहे हैं.
अयोध्या में भव्य बस स्टेशन राम की पैड़ी का सौन्दर्यीकरण सहित अन्य योजनाओं को पूरा करने में जुटी सरकार

अयोध्या को संवारने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो घोषणाएं व पहल की थी अब उस पर अमल होना शुरू हो गया है. पर्यटन विभाग व कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम अयोध्या के स्थलों को चिन्हित कर नक्शा बनाकर कंप्लीट कर लिया है. स्वदेश दर्शन योजना के तहत राम कथा पार्क में 80 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी . यही नहीं दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को अयोध्या तक पहुंचने के लिए हाइवे के किनारे जय पेट्रोल पंप के पास आधुनिक बस अड्डा भी बनाया जाएगा . जहां पर हाईवे से गुजरने वाली बसें अयोध्या में ठहरकर पर्यटकों को उतार कर आगे रवाना हुआ करेंगी. इस योजना के तहत एक बार फिर राम की पैड़ी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और पुराने बस अड्डे को भी पार्किंग स्थल के रूप में विकसित की जाने की योजना है. राम मंदिर निर्माण आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस के अखाड़ा दिगंबर अखाड़ा में मल्टीपर्पज हॉल भी बनाया जाएगा जिसमें धार्मिक आयोजनों को संपन्न कराया जाएगा. वहीँ सभी विकास कार्य योजनाओं को अयोध्या में अक्टूबर माह में होने वाले दिव्य दीपावली दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले कुछ काम 31 अक्टूबर तक और बचे हुए काम 31 दिसंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है .

Home / Faizabad / बनकर तैयार हो गया है अयोध्या के विकास का नक्शा 31 दिसंबर तक पूरे हो जायेंगे ये सारे काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.