फैजाबाद

Breaking News : पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान मारपीट 

एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप

फैजाबादDec 02, 2016 / 05:29 pm

अनूप कुमार

Saket PG Collage Elecation 2016

फ़ैज़ाबाद । पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 8 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव होने हैं जिसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का काम चल रहा है इसी दौरान छात्र संघ चुनाव के दो प्रत्याशियों के बीच नामांकन पत्र खरीदने को लेकर महाविद्यालय परिसर में ही वाद-विवाद हो गया जिसके बाद प्रत्याशी और समर्थकों में मारपीट हो गई इस घटना में महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के पहुंचने पर मारपीट कर रहे छात्र शांत हुए इस घटना को लेकर दोनों छात्र नेताओं ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है ।
एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप

मारपीट की घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार अभिजीत मौर्या ने उपाध्यक्ष पद के ही एक अन्य उम्मीदवार अभिलाष पांडे के आधा दर्जन से अधिक समर्थकों ऊपर नामांकन पत्र खरीदने के दौरान गाली-गलौज का आरोप लगाया है वह विपक्ष की ओर से अभिलाष पांडे के समर्थकों ने भी अभिजीत मौर्य और उनके समर्थकों पर नामांकन पत्र खरीदते समय लाइन में लगे रहने के दौरान अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है जिसके बाद मारपीट की घटना हुई इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कोतवाली में लिखित शिकायत दे दी है ।
महाविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

घटना के बाद महा विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई मारपीट की घटना को देखकर महाविद्यालय में पढ़ने आए छात्र और छात्राएं भागने लगे जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और डंडे फटक कर उत्तेजित छात्रों को भगाया वहीं कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है । पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि नामांकन पत्र खरीदने के दौरान मारपीट की घटना हुई है आगामी चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय चुनाव प्रबंध समिति से अपील की गई है कि वह कालेज परिसर से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें जिस से मारपीट जैसी आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिल सके फिलहाल घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को महाविद्यालय परिसर में तैनात कर दिया गया है कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

Hindi News / Faizabad / Breaking News : पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान मारपीट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.