scriptअयोध्या में दीपावली पर तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन | Deepawali festival will be organized in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में दीपावली पर तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

locationफैजाबादPublished: Sep 10, 2018 11:10:31 pm

Submitted by:

Satya Prakash

दीपोत्सव कार्यक्रम में पहले दिन भरत कुंड पर होगा भरत मिलाप का कार्यक्रम फिर रथ यात्रा से भगवान श्री राम पहुचेंगे अयोध्या

ayodhya

दीपावली पर्व पर अयोध्या में तीन दिवशीय दीपोत्सव का होगा आयोजन

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपावली पर्व पर इस वर्ष तीन दिनों तक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं इस कार्यक्रम में इस वर्ष भगवान श्री राम का आगमन पुष्पक विमान से अयोध्या के भरत कुंड पर होगा इस दौरान कई देशो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
रथ यात्रा से अयोध्या पहुचेंगे भगवान श्री राम
अयोध्या में इस वर्ष पूर्व में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम को और भव्यता दिया जाएगा इस वर्ष होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को तीन दिनों तक मनाया जाने की योजना बनाई जा रही हैं इस योजना के अंतर्गत पहले दिन भगवान श्री राम माता सीता व लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से भरत कुंड पर पहुचेंगे जहाँ भरत मिलाप का कार्यक्रम किया जायेगा. इस कार्यक्रम के बाद रथ यात्रा के भगवान श्री राम अयोध्या में प्रवेश होगा इस दौरान भरत कुंड से लेकर अयोध्या तक विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा का आरती व स्वागत किया जायेगा तथा इस रथ यात्रा में पूर्व की भांति रामलीला के कांडो के आधार पर झांकियां भी शामिल किये जाने को लेकर योजना बनाई जा रही हैं. इस पर्व को मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल , मुख्यमंत्री. कई राज्य व केन्द्रीय मंत्री के साथ कई देशो से प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं
तीन दिवशीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस कार्यक्रम के आयोजक समिति के सदस्य व अवध विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मनोज दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष दीपोत्सव में तीन दिवशीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं. इस कार्यक्रम में इस वर्ष भरत कुंड को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा जहाँ पर भगवान श्री राम का आगमन पुष्पक विमान से सर्व प्रथम हुआ और भरत से मिलाप हुआ उस स्थान को अयोध्या दीपोत्सव के राज्याभिषेक कार्यक्रम से जोड़ने की योजना हैं. इस कार्यक्रम को लेकर उतर प्रदेश के मुख्य मंत्री के निर्देशन में बैठक में इस कार्यक्रम को तय किया जाना हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो