scriptदीपोत्सव 2018 : कभी देखी न होगी ऐसी अयोध्या यकीन न हो तो वीडियो में देखें | divya deepawali deepotsav 2018 Celebrated in Ayodhya | Patrika News

दीपोत्सव 2018 : कभी देखी न होगी ऐसी अयोध्या यकीन न हो तो वीडियो में देखें

locationफैजाबादPublished: Nov 05, 2018 10:58:17 am

दीपोत्सव 2018 की पहली शाम रौशनी से नहा उठी रामनगरी,पानी की लहरों में लेज़र लाईट शो देखने उमड़े लोग

divya deepawali deepotsav 2018 Celebrated in Ayodhya

Deepotsav 2018

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सोमवार की देर शाम उस समय विहंगम दृश्य देखने को मिला जब दीपोत्सव 2018 कार्यक्रम की पहली शाम सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर में खूबसूरत रंगीन लाइटों के बीच दिल्ली से आए कलाकारों की टीम ने वाटर शो का प्रदर्शन किया | लेजर की तेज रौशनी के जरिए राम की पैड़ी के जल से उठ रहे पानी के तेज फौवारों पर लेजर लाइट की जरिए जब राम कथा के दृश्य प्रदर्शित की गयी तो परिसर में मौजूद हर कोई जय श्रीराम का उद्घोष करने लगा | देर शाम शुरू हुआ यह विशेष शो देर रात तक चलता रहा और आधी रात के बाद भी परिसर में घूमने टहलने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा | हजारों की संख्या में आम अयोध्या के लोगों के अलावा दूरदराज से आए सैलानियों ने भी दीपोत्सव 2018 की पहली शाम का आनंद लिया और राम की पैड़ी के विहंगम दृश्य को अपनी आंखों से देखा |
दीपोत्सव 2018 की पहली शाम रौशनी से नहा उठी रामनगरी,पानी की लहरों में लेज़र लाईट शो देखने उमड़े लोग

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के 14 वर्ष वनवास काल काट कर वापस अयोध्या लौटने पर आयोजित किए जाने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में द्वितीय वर्ष के आयोजन में इस वर्ष या पूरा कार्यक्रम तीन दिवसीय है | जिसकी शुरुआत 4 नवंबर से हो गई है और पहली शाम में अयोध्या में राम की पैड़ी परिसर में वाटर शो का आयोजन किया गया | वहीँ फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में लाओस के कलाकारों ने रामलीला का भव्य प्रदर्शन किया | दीपोत्सव 2018 के कार्यक्रम में इस आयोजन की दूसरी शाम में सोमवार की शाम 7:00 बजे से अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित राम कथा पार्क में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की भजन संध्या का कार्यक्रम है | जिसमें अनुराधा पौडवाल राम नगरी अयोध्या में सोरों की गंगा बहेगी इस आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है और पूरी अयोध्या को सजा दिया गया है | आगामी 6 नवंबर यानी मंगलवार को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य पर्व मनाया जाएगा |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो