scriptDocter Rape With Nurse in Bikapur Faizabad | नाइट ड्यूटी कर रही नर्स पर कथित डाक्टर की नीयत हुई खराब लगा शर्मनाक इल्ज़ाम | Patrika News

नाइट ड्यूटी कर रही नर्स पर कथित डाक्टर की नीयत हुई खराब लगा शर्मनाक इल्ज़ाम

locationफैजाबादPublished: Nov 14, 2018 06:25:18 pm

मुकदमा दर्ज होने के बाद नर्सिंग होम छोड़ फरार हुआ कथित डाक्टर पुलिस कर रही है तलाश

Docter Rape With Nurse in Bikapur Faizabad
फैजाबाद : जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर पर नर्सिंग होम में ही काम करने वाली एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने और दुष्कर्म का वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है | वारदात की शिकार हुई नर्स ने जब पुलिस को लिखित शिकायत दी तब यह मामला सामने आया | वारदात की शिकार हुई पीड़ित नर्स जिले की इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और काफी दिनों से बीकापुर इलाके में मौजूद एक नर्सिंग होम में बतौर नर्स के तौर पर काम कर रही थी | 23 वर्षीय नर्स ने नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर पर नशीला टैबलेट खिलाकर नाइट ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है | फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है |
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.