scriptबाबा साहब अम्बेडकर जन्मदिवस सप्ताह में ABVP के युवा कर रहे हैं ये आयोजन | Dr Bheem Rao Ambedkar's Birthday Week is organized by ABVP Faizabad | Patrika News

बाबा साहब अम्बेडकर जन्मदिवस सप्ताह में ABVP के युवा कर रहे हैं ये आयोजन

locationफैजाबादPublished: Apr 13, 2018 05:39:29 pm

इन दिनों संविधान निर्माता को लेकर की जा रही राजनीती से हटकर ABVP कर रही है असमानता मिटाने की कोशिश

Dr Bheem Rao Ambedkar's Birthday Week is organized by ABVP Faizabad

ABVP Faizabad

फैजाबाद : एक तरफ संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर उनके विचारों और उनके अनुयायियों में दलित समाज के लोगों के साथ भेदभाव के आरोप को लेकर विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने की कोशिशें कर रहे हैं वहीँ भाजपा के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक अच्छी मुहीम शूरू की है जिसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फैजाबाद द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्म दिवस सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं . अम्बेडकर सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला संयोजक अंकुर सिंह व बृजेश वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ , इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबा साहब के जन्मवोत्सव पर पूरे जिले के समस्त इकाइयो पर विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जायेंगे . बाबा साहेब भीम राव राम जी अम्बेडकर के जीवन के मूल्यों और उनके द्वारा किये गए कार्यो व संविधान में उनके योगदान हेतु हमेशा उन्हें याद किया जाता रहेगा .
इन दिनों संविधान निर्माता को लेकर की जा रही राजनीती से हटकर ABVP कर रही है असमानता मिटाने की कोशिश

कर्यक्रम में मौजूद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज के प्रधानाचार्य के के लाल जी ने विद्यार्थी परिषद के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे वातावरण में शुद्धता आ सके . जिला संयोजक अंकुर सिंह ने कहा की बाबा साहब ने संविधान के द्वारा हमें समता समानता एवं समरसता का हक दिया है इसके लिए हम उनके आजीवन कृतज्ञ हैं . जिला सह संयोजक बृजेश वर्माने कहा कि विद्यार्थी परिषद विदेशियों की तरह अप्रैल को फूल बनाने नहीं बल्कि अप्रैल को कूल बनाने में विश्वास रखती है इसलिए हम वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से इसे सफल बनाने में पूर्णता प्रयासरत हैं . कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकीय आईटीआई के अनुदेशक ओम प्रकाश सिंह , राजेश कुमार चतुर्वेदी नगर मंत्री अभिषेक ई मीडिया प्रभारी शशांक कसौधन ITI इकाई अध्यक्ष अनुभव सिंह इकाई मंत्री अमित तिवारी , मनदीप राज , मुकेश , नितिन शुभम , वैभव , अभिनव , संजीव दुबे , आजाद राय , राम सिंह यादव , हरीनाथ , अनिमेष शर्मा , जगदीश गोस्वामी , अभिनव सिंह सचिन वर्मा , रोहित गुप्ता , सिद्धार्थ कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो