scriptउप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया दावा पीएम मोदी के प्रयास से डेढ़ साल में GDP होगी आठ प्रतिशत | Dr Dinesh Sharma claims that GDP will be eight percent | Patrika News
फैजाबाद

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया दावा पीएम मोदी के प्रयास से डेढ़ साल में GDP होगी आठ प्रतिशत

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी नेताओ व अधिकारियो को आगाह करते हुए कहा कि कॉलेज विद्यालय किसी के भी हो पैरोकारी नहीं सुनी जाएगी

फैजाबादOct 09, 2017 / 04:57 pm

अनूप कुमार

Dr Dinesh Sharma claims that GDP will be eight percent

Dr Dinesh Sharma

फैजाबाद . सोमवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा फैजाबाद पहुंचे ,जहां उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित जीएसटी कार्यशाला का उदघाटन किया . जीएसटी कार्यशाला के उदघाटन के मौके पर देश की जीडीपी पर बड़ा बयान देते हुए प्रदेश उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि अगली तिमाही छह साढ़े छह प्रतिशत जीडीपी पार करेगी . यही नहीं उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि एक डेढ़ साल में जीडीपी आठ प्रतिशत होगी और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम होगा . वहीँ कार्यक्रम के दौरान शिक्षा पद्धति को लेकर डा दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पद्धति अब बदलने जा रही है इसके तहत इ पोर्टल,इ लाइब्रेरी ,ऑनलाइन संबंधता, नकलविहीन परीक्षा, सुखी मन टीचर, तनावमुक्त विद्यार्थी, गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष जोर सरकार दे रही है. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियो 15 अक्टूबर तक रिक्त पदों की भर्ती करने के लिए निर्देशित किया गया है और जल्द ही सभी विश्वविद्यालाओ में रिक्त पद भर दिए जायेंगे. वहीँ कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी नेताओ व अधिकारियो को आगाह करते हुए कहा कि कॉलेज विद्यालय किसी के भी हो पैरोकारी नहीं सुनी जाएगी . सभी प्रिंसिपल सिफारिस को लेकर अपने कान बंद करले अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में स्वकेंद्र समाप्त कर दिया गया है.परीक्षाये अब अन्यत्र केन्द्रों पर करायी जायेगी. राम मंदिर निर्माण पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम टेंट में नहीं दिल में रहते हैं और राम जी के बारे में राम जी की कृपा ही परिलक्षित होती है.राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के अनुसार ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा.राम सम्प्रदाय नहीं एक विचारधारा है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज अवध विश्वविद्यालय में आयोजित जीएसटी कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत कर कर्मचारियों की हौसला अफजाई की.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो