scriptबड़ा परिवर्तन : अयोध्या में जल्द ही हट जायेंगे बिजली के तार और खम्भे | Electric wires and pillars remove will Be soon In ayodhya | Patrika News

बड़ा परिवर्तन : अयोध्या में जल्द ही हट जायेंगे बिजली के तार और खम्भे

locationफैजाबादPublished: Sep 13, 2018 12:48:55 pm

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या के विकास के लिए घोषित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

Electric wires and pillars remove will Be soon In ayodhya

Electric wires and pillars

फैजाबाद : बुधवार को पर्यटन नगरी अयोध्या में चल रहे विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा करने फैजाबाद आये जनपद के प्रभारी मंत्री/औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि आने वाले कुछ ही महीनो में अयोध्या के लोगों को बिजली के तारों और घरों के सामने लगे खम्भों से निजात मिल जायेगी | प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में 51 करोड़ की लागत से केबिल अण्डरग्राउण्ड का कार्य चल रहा है, जिसका 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने पर सब-सेक्शन रोड पर दिखने लगे थे, जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्हें पुनः किनारे शिफ्ट करा दिया गया है। मीटर लगाने का जैसे ही कार्य पूर्ण होगा रोड से खम्भे व तारो को हटाया जाने लगेगा। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि 42 में से 27 ट्रांसफार्मर की लाइने अण्डरग्राउण्ड कर दी गई है। शेष 15 ट्रांसफार्मर की लाइने बजट प्राप्त होते ही अण्डरग्राउण्ड कर दी जायेगीं। फेज-2 कार्य हेतु 8 करोड़ रू0 की धनराशि का बजट प्राप्त हो गया है।

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या के विकास के लिए घोषित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रवेश व निकास द्वार, मुंडन स्थल पर 1 करोड़ 43 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन शेड में मंदिर के बाह्य निकास द्वार पर अवशेष कार्य 10 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि अयोध्या मुख्य मार्ग हनुमानगढ़ी, कनक भवन तक पैदल यात्री मार्ग का नवीनीकरण 11 करोड़ 8 लाख रू0 से कराया जाना है। जिसका कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। उपरोक्त के अतिरिक्त अयोध्या में निर्माणाधीन थीम पार्क के दर्शक दीर्घा, ओपेन एयर थियेटर, रिसेप्सन रूम, टायलेट ब्लाक, इण्टर लाकिंग, स्थल विकास, हैण्डपम्प, आरसीसी बेंच का कार्य पूर्ण हो चुका है, डायरामास व आर्ट वर्क के अवशेष कार्य की ड्राइंग व डिजाइन स्वीकृत हो गई है, इसकी पुनरीक्षित लागत 6 करोड़ रू0 है। बैठक में 1 करोड़ 38 लाख रू0 की लागत से आसरा योजना दीनदयाल निर्बल वर्ग कुष्ठ आश्रम रामघाट हाल्ट में सूडा द्वारा निर्माणाधीन 36 आवास, अयोध्या में 4 करोड़ 90 लाख रू0 की लागत की यात्री विश्राम गृह, संतसंग भवन यात्री सहायता केन्द्र एवं गेट, 84 करोड़ रू0 की लागत से रामायण सर्किट थीम, 7 करोड़ 59 लाख की से लागत की रामकथा गैलरी, 1 करोड़ 97 लाख की लागत से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में 54 यात्री छादक, 12 करोड़ 64 लाख की लागत से राम की पैड़ी का कार्य, 7 करोड़ 2 लाख की लागत से श्री राम चिकित्सालय अयोध्या मे आवासीय भवनो का निर्माण कार्य, 62 करोड़ 57 लाख की लागत से अयोध्या सीवरेज, अमृत योजना के तहत 11 करोड़ 54 लाख से अयोध्या नगर की सीवर संयोजन, 1 करोड़ 51 लाख से अयोध्या गृह पेयजल संयोजन कार्य, 16 करोड़ 25 लाख रू0 से अयोध्या पेयजल येाजना फेज-2 सहित जनपद फैजाबाद में अयोध्या छोड़कर अन्य शेष क्षेत्रे में चल रही विकास कार्यो की समीक्षा की गई।।बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरथनाथ, विधायक रूदौली राम चन्दर यादव, विधायक बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह, विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो