scriptहांथों में गैस सिलेंडर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी | Faizabad Congres Protest against PM narendra Modi Government | Patrika News

हांथों में गैस सिलेंडर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

locationफैजाबादPublished: Feb 15, 2018 06:26:37 pm

पेट्रो पदार्थों में मूल्य वृद्धि और महंगाई को मुद्दा बनाकर फैजाबाद में कांग्रेसियों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन

Faizabad Congres Protest against PM narendra Modi Government

Congres Faizabad

फैजाबाद . केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का गुस्सा गुरुवार को फैजाबाद शहर की सड़कों पर देखने को मिला , पेट्रोलियम प्रोडक्ट घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी व घरेलू सामानों में टैक्स बढ़ाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा , केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस आज सड़क पर उतरकर पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया,विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन किया,इस दौरान उनके हाथों में गैस सिलेंडर भी दिखाई पड़े,कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी व घरेलू सामानों में टैक्स बढ़ाने को लेकर शहर में जबरदस्त विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया .

पेट्रो पदार्थों में मूल्य वृद्धि और महंगाई को मुद्दा बनाकर फैजाबाद में कांग्रेसियों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन


गुरुवार को फैजाबाद शहर में साप्ताहिक अवकाश होता है इसके बावजूद शहर की सड़कों पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी.यह भीड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की थी जो केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर सड़क पर उतर आए थे,पेट्रोलियम प्रोडक्ट घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी व आम बजट में घरेलू सामानों पर टैक्स के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस में केंद्र की भाजपा की सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जबरदस्त मोर्चा खोला और सरकार को चेतावनी दी की महंगाई को नियंत्रण में लाए और आम जनता को राहत प्रदान करें.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जो भी वादे करती है वह कभी पूरा नहीं करती. जब से भाजपा ने केंद्र में कमान संभाली है दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है.कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन के चलते शहर के प्रमुख बाज़ार रिकाबगंज के आस पास जाम जैसी स्थिति बनी रही और प्रदर्शन कारियों को सम्भालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी .घंटों चले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण शहर में यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त रही .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो