scriptठेला खोमचा दुकानदारों को बड़ी राहत अब इन स्थानों पर लगा सकेंगे दुकाने | Faizabad district administration gave relief to Rehdi shopkeepers | Patrika News

ठेला खोमचा दुकानदारों को बड़ी राहत अब इन स्थानों पर लगा सकेंगे दुकाने

locationफैजाबादPublished: Jan 15, 2018 04:35:31 pm

फैजाबाद शहर में इन जगहों पर नहीं लग पाएगी दुकाने अवैध कब्जे करने वालों पर होगी कार्यवाही

Faizabad district administration gave relief to Rehdi shopkeepers

Thela Dukandar

फैजाबाद. शहर में ठेला खोमचा दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे बनी पैदल चलने की पटरियों पर अवैध कब्जे के कारण आये दिन जाम की समस्या और राहगीरों की समस्या को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर नगर पथ विकास समिति के नगर आयुक्त/अध्यक्ष एम0पी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान शहर में वेंडिंग जोन और नान वेंडिंग जोन चिन्हित किये गए .बैठक में कर अध्यक्ष द्वारा 12 वेन्डिंग जोन एवं 11 नॉन वेन्डिंग जोन प्रस्तावित किये गये. जिसमें रेलवे स्टेशन फौव्वारा से माल गोदाम रोड, रोडवेज पर ईदगाह पश्चिम दीवाल से सर्किट हाउस पूर्वी गेट तक खाली पड़ी पटरी, रोडवेज की पालिका दुकान की पश्चिमी सीमा से रैन बसेरा तक, अड़गडा़ पेट्रोल पम्प के सामने कवर्ड नाले पर, सेन्ट्रल बैंक के सामने सायं 5 बजे के बाद, नियांवा चौराहा से मछली बाजार बड़े नाले की तरफ, चौक कोतवाली के पीछे लिंक मार्ग दोनो तरफ पटरी, आदर्श इण्टर कालेज के पास धारा रोड सायं 5 बजे के बाद, साहबगंज रामलीला रोड सायं 5 बजे के बाद, साहबगंज पानी टंकी के पीछे की नगर निगम की खाली भूमि, चौक सब्जी मण्डी के खाली भूमि पर, बेनीगंज साहबदीन वाटिका के सामने वेन्डिंग जोन घोषित किया आगे है जहां ठेला खोमचा दुकानदार निर्धारित निर्देशों के आधार पर अपनी दुकाने लगा सकते हैं .
फैजाबाद शहर में इन जगहों पर नहीं लग पाएगी दुकाने अवैध कब्जे करने वालों पर होगी कार्यवाही

बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर नगर पथ विकास समिति के नगर आयुक्त/अध्यक्ष एम0पी0 पाण्डेय ने निर्देश दिया कि फैजाबाद शहर में कचहरी क्षेत्र से सटे आयुक्त महोदय के आवास से बाउण्ड्री वाल से सर्किट हाउस तक, जिला अस्पताल के सामने पश्चिम तरफ, गांधी पार्क के सामने, तहसील सदर के सामने, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने, चौक में सम्पूर्ण क्षेत्र गुदड़ी बाजार चौराहे तक, चौक से बजाजा मार्ग पर भज्जामल की अन्तिम दुकान तक, नामा हनुमानगढ़ी से रायबरेली तिराहा तक दोनो पटरी, ओवर ब्रिज रीडगंज के नीचे, राजकीय इण्टर कालेज ओवर ब्रिज के नीचे, सिविल लाईन में सरकारी कार्यालय के सामने का क्षेत्र नॉन वेन्डिंग जोन प्रस्तावित किया गया। उन्होने बताया कि नान वेन्डिंग क्षेत्र में कोई भी दुकान नही लगायेगा. बैठक मे अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, मुख्य अभियन्ता नगर निगम अयोध्या, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, अग्निशमन अधिकारी, कर निरीक्षक मदन गोपाल यादव सहित सम्बन्धित पथ विक्रेता उपस्थित थे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो