scriptViral Video : सीएम योगी की तमाम सख्ती बेअसर खुलेआम रिश्वत ले रहे राजस्वकर्मी | Faizabad Lekhpal Video viral by taking bribe | Patrika News

Viral Video : सीएम योगी की तमाम सख्ती बेअसर खुलेआम रिश्वत ले रहे राजस्वकर्मी

locationफैजाबादPublished: Sep 11, 2018 01:57:33 pm

बीते महीने भी एक लेखपाल का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ था वायरल

Faizabad Lekhpal Video viral by taking bribe

Lekhpal Sangh Faizabad


फैजाबाद : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों को दरकिनार कर सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार किस तरह पनप रहा है इसकी नजीर अक्सर देखने को मिलती है | अभी बीते दिनों फैजाबाद में एक लेखपाल द्वारा किसान से पैमाइश के नाम पर पैसा वसूलने की खबर चर्चा के केंद्र बनी और इसमें कार्रवाई करते हुए दोषी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया | बावजूद इसके इस घटना से कोई सबक लेने की जगह फैजाबाद में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं | अब एक ताजा मामला सामने आया है एक लेखपाल के रिश्वत लेते हुए वीडियो के वायरल होने का | जिसमें हैदरगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर गाँव के लेखपाल राम उजागिर जमीन की पैमाइश के नाम पर 5000 रुपये रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं | सोशल मीडिया की ताकत का प्रयोग करते हुए किसान ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया और उसके बाद यह वीडियो WhatsApp और Facebook पर वायरल हो गया | वीडियो वायरल होते ही हंगामा हो गया और लेखपाल साहब बगले झांकने लगे | वीडियो में कचहरी के अंदर यूपी लेखपाल राम उजागिर एक किसान से 100 रुपये के नोटों की गड्डी लेते हुए नजर आ रहे हैं | साथ ही पैसा देने वाला आदमी उनसे इस बात का वादा ले रहा है कि मैंने पैसे दे दिए हैं मेरा काम हो जाना चाहिए |
बीते महीने भी एक लेखपाल का रिश्वत मांगते वीडियो हुआ था वायरल

हालांकि वीडियो आने के बाद अभी तक इस मामले पर किसी तरह की कोई कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है | लेकिन पिछली घटना की तरह इस घटना में भी शुरुआती दौर में संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं | वही लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता के बीच विभाग की काफी किरकिरी हो रही है | बताते चलें कि फैजाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र सोहावल इलाके में एक लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर एक किसान से पैसों की मांग की गई थी | उस वक्त भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो गया था और शुरुआती दौर में विभाग के अधिकारी पूरे मामले को दबाते रहे | लेकिन जब मामला मीडिया सुर्खियां बन गया तब जाकर आरोपों की जद में आए राजस्व कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए | राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी मजबूत हैं यह घटनाएं इस बात का सबूत हैं ,कि एक घटना होने के 1 महीने भी नहीं बीते थे कि एक और लेखपाल साहब रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ कैमरे की नजरों में कैद हो गए | अब देखना यह कि लेखपाल के खिलाफ संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई कब करते हैं |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो