scriptअच्छे परिवार के तीन लड़कों ने सिर्फ शौक में अंजाम दी वारदात पकडे जाने पर सामने आई कहानी | Faizabad police arrest three thieves in Poora Kalandar | Patrika News

अच्छे परिवार के तीन लड़कों ने सिर्फ शौक में अंजाम दी वारदात पकडे जाने पर सामने आई कहानी

locationफैजाबादPublished: Aug 09, 2018 07:55:55 pm

फैजाबाद पुलिस ने द लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल में हुई वारदात का किया वर्क आउट पकडे गए तीनो अभियुक्त कक्षा 9 ,10 और 11 के छात्र

Faizabad police arrest three thieves in Poora Kalandar

Faizabad police good work

फैजाबाद : फैजाबाद शहर से सटे पूराकलंदर थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में हुई कंप्यूटर उपकरणों की चोरी की वारदात से फैजाबाद पुलिस ने पर्दा उठा दिया है . पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल लैपटॉप और कंप्यूटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है . पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है . तीनों शातिर चोरों ने कुछ दिनों पूर्व फैजाबाद शहर से सटे फैजाबाद सुल्तानपुर रोड पर स्थित द लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल में चोरी करने की वारदात कबूली है . इनके पास से फैजाबाद पुलिस ने चोरी किये गए चार लैपटॉप एक टीएफटी मॉनिटर व एक लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है . सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है . दिलचस्प बात ये है कि पकडे गए चोरों ने पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और पहली ही कोशिश में पकडे गए .

फैजाबाद पुलिस ने द लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल में हुई वारदात का किया वर्क आउट पकडे गए तीनो अभियुक्त कक्षा 9 ,10 और 11 के छात्र

अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए एस पी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि चोरी की घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम लगी थी , इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली की अस्पताल में चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य चोरी हुए लैपटॉप को बेचने की कोशिश में है . खबर यह भी मिली कि तीनों शातिर चोर गंगौली चौराहे के पास किसी दूसरी वारदात करने की फिराक में हैं . तभी कांवरियों की सुरक्षा में लगी पूराकलंदर की पुलिस ने घेरकर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया .तीनों चोर पूराकलंदर क्षेत्र के अबनपुर सरोहा भक्तिन के पुरवा के रहने वाले हैं . पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चार लैपटॉप एक टीएफटी कंप्यूटर मॉनिटर और लैपटॉप चार्जर बरामद हुआ है . यह सभी लैपटॉप और कंप्यूटर थाना क्षेत्र के ही द लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल से चोरी किए गए थे . दिलचस्प बात ये है कि पकडे गए तीन में से दो अभियुक्त नाबालिग बताये जा रहे हैं और कक्षा 9 ,10 और 11 के छात्र हैं .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो