script

फैजाबाद पुलिस ने पकड़ा फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर पूछताछ में सामने आई हैरान करने वाली कहानी

locationफैजाबादPublished: Jan 30, 2018 08:42:25 pm

लखनऊ में भी फर्जी सीबीआई का अधिकारी बन कर कर चुका था वसूली

Faizabad police arrested fake CBI inspector In Raunahi

Faizabad Police

फैजाबाद . फैजाबाद पुलिस के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमे फैजाबाद पुलिस को एक फर्जी सीबीआई का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, यह फर्जी सीबीआई का सब इंस्पेक्टर लोगों का काम कराने के लिए धन उगाही का काम करता था, शिकायत होने के बाद जिले की कैंट पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.पकडे गए युवक के पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है . फैजाबाद की कैंट पुलिस ने सीबीआई के कथित सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार पांडे को उस समय गिरफ्तार किया जब वह रौनाही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से पैसे ले लेने और काम न कराने की शिकायत पुलिस को की .जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया .
लखनऊ में भी फर्जी सीबीआई का अधिकारी बन कर कर चुका था वसूली

पुलिस के सामने पीड़ित ने बताया कि खुद को सीबीआई का सब इंस्पेक्टर बताने वाले नरेंद्र कुमार पांडे ने काम कराने के एवज में उससे 5 हज़ार रुपये लिए और उसका काम नहीं करवाया. मामला सीबीआई के नाम से जुड़ा होने के कारण तत्काल पुलिस हरकत में आई और जब पुलिस ने इस सीबीआई सब इंस्पेक्टर की तलाश और मामले की जांच शुरू की तो पुलिस भी पूरा मामला सामने आने के बाद हैरान रह गयी . एक भोले भाले ग्रामीण से 5 हज़ार रुपये की उगाही करने वाला व्यक्ति नरेंद्र कुमार पांडे सीबीआई का फर्जी सब-इंस्पेक्टर निकला , पुलिस की पूछताछ और पड़ताल में पकडे गए आरोपी नरेन्द्र पांडे के पास से फर्जी आई कार्ड की फोटोकॉपी के रूप में बरामद हुई है. जालसाज नरेन्द्र पांडे ने ने सादे कागज पर ही फर्जी आई कार्ड बनवा रखा था जिसे दिखाकर वह गाँव के लोगों को अर्दब में लेता था और धमकाता था . पकड़ा गया युवक नरेन्द्र पांडे थाना इनायतनगर के मजनाई गांव का रहने वाला है और ये लखनऊ में रह कर लोगों से धन उगाही का काम करता था.इसने आई कार्ड पर ऑफिस का पता ब्लाक नंबर 3 सीजीओ कॉन्प्लेक्स लोधी रोड न्यू दिल्ली दे रखा था लेकिन उसे क्या पता था कि वह एक दिन असली पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इससे पहले भी किन-किन लोगों से कितने रुपए वसूल कर रखे हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो