फैजाबाद

खाली समय में चलाता था रिक्शा मौका मिलने पर बैंक लूट और हत्या करना था पेशा

पुलिस सर्विलांस से बचने के लिए कभी मोबाइल को नहीं लगाया हाँथ फिर भी चढ़ गया पुलिस के हत्थे

फैजाबादDec 16, 2017 / 04:52 pm

अनूप कुमार

Faizabad Police

फैजाबाद . जिले की पुलिस ने एक ऐसे इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो अपनी पहचान छुपाने के लिए विभिन्न शहरों में नाम बदलकर रिक्शा चलाने का काम करता था, यही नहीं पुलिस के सर्विलांस से बचने के लिए उसने कभी भी मोबाइल का उपयोग नहीं किया. इसके बावजूद फैज़ाबाद पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिले की पटरंगा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गनौली तिराहे के पास एक शातिर अपराधी की आमद हुई है जिसके चलते पटरंगा पुलिस ने शातिर अपराधी त्रिभुवन गोसाई को घेर लिया. त्रिभुवन गोसाई भागने में सफल होता इससे पहले पटरंगा पुलिस ने उसको दबोच लिया. उसके पास से एक असलहा और कारतूस बरामद हुआ है .फैजाबाद की पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी बेहद शातिर है और इसकी गिरफ्तारी में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है .
पुलिस सर्विलांस से बचने के लिए कभी मोबाइल को नहीं लगाया हाँथ फिर भी चढ़ गया पुलिस के हत्थे

छानबीन करने पर मालूम पड़ा कि त्रिभुवन गोसाई 40 हज़ार का इनामी शातिर अपराधी है और यह पड़ोसी जनपद गोंडा जिले के थाना बेगमगंज उमरी के बड़नापुर गांव का रहने वाला है.तिभुवन गोसाई पर जिले के पटरंगा थाने में हत्या और बैंक डकैती के पांच मुकदमे दर्ज हैं और इस मामले में 2015 से फरार चल रहा था. यह शातिर अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए फैजाबाद लखनऊ गोंडा सहित कई शहरों में नाम बदलकर रिक्शा चलाता था और समय-समय पर घटनाओं को अंजाम देता था. इसके कई साथी अभी भी फरार चल रहे हैं,सिर्फ यही नहीं इसको इस बात की भी जानकारी थी कि अगर यह मोबाइल का उपयोग करेगा तो पुलिस के सर्विलांस में फंस जाएगा और पुलिस उसे दबोच लेगी.इसलिये इसने कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया. इसके बावजूद थाना पटरंगा पुलिस ने ट्रेडिशनल तरीके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.फैजाबाद पुलिस इस कार्यवाही को एक बड़ी उपलब्धि मान रही है और गिरफ्तारी की कार्यवाही को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों की अधिकारियों ने पीठ थपथपाई है .

Home / Faizabad / खाली समय में चलाता था रिक्शा मौका मिलने पर बैंक लूट और हत्या करना था पेशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.