scriptमासूम प्रद्युम्न की ह्त्या के बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर फैजाबाद पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम | Faizabad police issued guidelines for protection of children in School | Patrika News

मासूम प्रद्युम्न की ह्त्या के बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर फैजाबाद पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

locationफैजाबादPublished: Sep 25, 2017 11:52:34 am

एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि स्कूलों में कार्य कर रहे कर्मचारी अध्यापक व वाहन चालकों के ड्राइवरों की पुलिस वेरिफिकेशन होना बहुत जरूरी है

Faizabad police issued guidelines for protection of children in School

Faizabad Police

फैजाबाद . हरियाणा के गुरूग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में हुई मासूम छात्र प्रदुम्न की निर्मम हत्या की वारदात से पूरा देश हिल उठा और इस घटना ने कहीं न कहीं प्राइवेट स्कूलों में भारी भरकम फीस भरने वाले माता पिता को ये सोंचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर उनके बच्चे स्कूलों में सुरक्षित हैं य नही . इस घटना को बाद पूरे देश में प्रदर्शन हुए और राजनीती भी हुई लेकिन इन सब के बीच असल मुद्दा अब भी यही है की अभिभावकों से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले इन प्राइवेट स्कूलों के मालिक क्या उन सभी मानकों को पूरा करते हैं जिन्हें बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तय किया गया है . अभी फैजाबाद में भी बीते दिनों बीकापुर में बस हादसे में 21 छात्रों के घायल होने के बाद इस घटना में भी कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा इस घटना से सबक लेते हुए फैजाबाद पुलिस ने एक सार्थक प्रयास शुरू किया है .जिसके तहत फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने तमाम स्कूलों के प्रबंधको व वाहन मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतन और मंथन किया गया. बैठक में एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने स्कूल के प्रबंधको व वाहन मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए और सुरक्षा के जो भी मानक तय किये गए हैं उन्हें स्कूल प्रबंधन कड़ाई के साथ पालन करें ,पुलिस अधिकारियों ने कहा मानकों के पालन का असर सभी स्कूलों में दिखाई पड़ना चाहिए. यही नहीं वाहन मालिकों को भी एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए जो भी पुराने वाहन स्कूल से सम्बद्ध है उनको हटाकर नए वाहन सम्बद्ध किए जाएं. स्कूल में कोई वाहन मानक के विपरीत अगर चलता दिखाई पड़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी . एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि स्कूलों में कार्य कर रहे कर्मचारी अध्यापक व वाहन चालकों के ड्राइवरों की पुलिस वेरिफिकेशन होना बहुत जरूरी है . बैठक में स्कूल के प्रबंधक वाहन मालिक व अभिभावक भी मौजूद रहे,बैठक में समाजसेवी मोहम्मद शरीफ यातायात कांस्टेबल अभिषेक सिंह व एंबुलेंस के ड्राइवर हरीश वर्मा को सम्मानित भी किया गया.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो