script

रात्री चौपाल में पहुंचे थे योगी के मंत्री ग्रामीण ने कहा नही मिला आवास तो दे दूंगा जान

locationफैजाबादPublished: May 05, 2018 07:24:51 pm

भाजपा नेताओं के रात्री चौपाल कार्यक्रम में पैदा हो रही है असहज स्थिति योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर नाराज़ हो रहे ग्रामीण

Farmer threatens suicide In front of Minister satish Mahana

BJP Faizabad

फैजाबाद : प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी उपलब्धियों और प्राथमिकताओं को जनता तक पहुंचाने और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं ये जानने के लिए इन दिनों पूरे प्रदेश में रात्री चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर रही है . जिसमे भाजपा के बड़े नेता और मंत्री गाँवों में रुक कर रात में किसानो और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा रहे हैं और समस्याएं सुन रहे हैं हैं . लेकिन कई जगहों पर ऐसी स्थितियां भी सामने आ रही हैं जहां भाजपा नेताओं को शर्मिन्दा होना पड़ रहा है ,ताज़ा मामला सामने आया है औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के सामने जो फैजाबाद के मसौधा ब्लाक स्थित बल्लीपुर गाँव में रात्री चौपाल में पहुंचे थे ,इस दौरान उनके समक्ष गांववासियों ने शिकायतों का अम्बार खडा कर दिया, इतना ही नहीं शिकायत में गुस्सा और आक्रोश भी भरा था,हालत तो यहाँ तक पहुँच गई कि एक ग्रामीण ने आवास न मिलने की दशा में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के सामने आत्महत्या करने की धमकी भी दे डाली,फिलहाल ग्रामीणों को उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया और उन्हें समझाया गया . चौपाल में प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई .
भाजपा नेताओं के रात्री चौपाल कार्यक्रम में पैदा हो रही है असहज स्थिति योजनाओं का लाभ न मिलने को लेकर नाराज़ हो रहे ग्रामीण

मसौधा ब्लाक स्थित बल्लीपुर गाँव में रात्री चौपाल में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के सामने उस समय असहज स्थिति पैदा हो गयी जब में प्रभारीमंत्री के सामने शिकायतें सुनाने वालों की तादात जमा हो गयी ,ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का आरोप लगाया जिसमे शौचालय की समस्या ,प्रधानमंत्री आवास ,सहित अन्य योजनाओं को लेकर शिकायतें शामिल थी लेकिन इन्ही ग्रामीणों में से एक ग्रामीण ने आवास न मिलने की शिकायत कि इस दौरान वह इतना आक्रोशित हो गया कि उसने आवास न मिलने की स्थिति में आत्महत्या करने की बात कह डाली , यह सुनकर प्रभारी मंत्री भी हथप्रभ रह गए और उन्होंने ग्रामीण को मदद का आश्वाशन दिया .
जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने कहा पिछले पंद्रह साल की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बनाया अपहरण का प्रदेश

चौपाल में प्रभारी मंत्री ने कहा उद्योग के क्षेत्र में पंद्रह साल में जितना निवेश नहीं हुआ उतना भाजपा के एक साल के शासन में हुआ,क्योंकि पिछले पंद्रह साल की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को अपहरण का प्रदेश बना दिया था और अब जब क़ानून-व्यवस्था सुधरने का सन्देश उद्योग जगत को मिला तो निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सतीश महाना ने कहा कि खाद्य सुरक्षा तो देश में लागू थी,उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं लागू किया और जब भाजपा की सरकार आयी ,तो तत्काल खाद्य सुरक्षा लागू कर दिया गया और विद्युत् के क्षेत्र में एतिहासिक सुधार किया गया और अब चौबीस घंटे बिजली दी जायेगी ,उन्होंने कहा कुल मिलाकर भाजपा की प्रदेश सरकार प्रदेश को पिछले पंद्रह साल के घोर अँधेरे से उजाले की और ले जा रही है .

ट्रेंडिंग वीडियो